दो सांसद सहित दर्जन भर विधायक लेंगे देवनारायण महाभक्ति कार्यक्रम में भाग
500 ड्रोन के साथ आसमान में होगा भारत का चौथा बड़ा ड्रोन शो
आसींद : भगवान देवनारायण जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी तीर्थ स्थल पर 8 दिसंबर को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भगवान देवनारायण महा भक्ति कार्यक्रम में शरीक होकर देव दर्शन करेंगे,
मालासेरी डूंगरी पुजारी हेमराज पोसवाल ने जानकारी देते हुए बताया की इस कार्यक्रम में सांसद दक्षिण दिल्ली सांसद रामवीर सिंह विधूड़ी व भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल सहित एक दर्जन से अधिक विधायक उपस्थित होंगे l
मुंबई के श्री जालवाला नाथ ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया जा रहे इस कार्यक्रम में भारत का चौथा सबसे बड़ा आसमान में ड्रोन शो होने जा रहा है इस ड्रोन शो में भगवान देवनारायण के जीवन संबंधी लीलाएं व भगवान विष्णु के देवनारायण के रूप में हुए प्राकट्य को प्रदर्शित किया जाएगा l
8 तारीख को होने वाले मालासेरी डूंगरी के इस कार्यक्रम में गृह,कृषि,डेयरी राज्य मंत्री राजस्थान सरकार जवाहर सिंह बेडम, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी,पूर्व मंत्री कुंभलगढ़ आमेट, विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़,भीम देवगढ़ विधायक हरि सिंह रावत, मांडल विधायक उदय लाल भडाणा, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, रायपुर सहाड़ा विधायक लादू लाल पितलिया,आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित होंगे l
Author: Namaste Rajasthan PANKAJ GARG
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान अगर आपके साथ किसी सरकारी विभाग मे दुर्व्यवहार किया जाता या आपका कार्य करने मे उदासिनता दिखाई जाती है या बार बार चक्कर कटाए जाते है और हैरान व परेशान किया जाता है तो समस्त दस्तावेजो के साथ हमारे कार्यालय से सम्पर्क करे जिससे आपकी समस्या का समाधान कर सके