जयपुर। जयपुर में प्रदेश भाजपा कार्यालय के बाहर बोलेरो सवार युवकों ने स्कॉर्पियो सवार लोगों पर हमला कर रोकने की कोशिश की। चंद सेकेंड में हुई इस घटना के दौरान स्कॉर्पियो सवार मुख्य सड़क से होते हुए भाग निकले। बोलेरो सवार भी स्कॉर्पियो का पीछा करने लगे। पूरा घटनाक्रम देखकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस कंट्रोल रूम को अपहरण और लूट की जानकारी दी। घटना गुरुवार शाम 4:40 बजे की है।
जानकारी मिलने पर अशोक नगर थाना पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज में कार्यालय के बाहर स्कॉर्पियो पर कुछ युवक चढ़ते हुए नजर आए।
अपहरण या लूट की शिकायत नहीं दी गई
एडिशनल डीसीपी साउथ ललित शर्मा ने बताया- जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर संदिग्ध गाड़ियों की जानकारी जुटाई जा रही है। अभी तक पुलिस को किसी भी व्यक्ति की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है।
ललित शर्मा ने बताया- यह मामला रिकवरी से संबंधित भी हो सकता है। पुलिस दोनों गाड़ियों के भागने के रास्ते के सीसीटीवी फुटेज निकालने का प्रयास कर रही है। एकाएक इस तरह से बीच सड़क पर ऐसी वारदात होना संभव नहीं है,फिर भी पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
बीजेपी कार्यालय के बाहर खड़े मुकेश जाट ने बताया- वह अपनी कार में बैठे थे। अचानक से सफेद रंग की स्कॉर्पियो उनकी गाड़ी के पास रुकी। स्कॉर्पियो पर बोलेरो में से उतरकर आए दो से तीन युवक टूट पड़े। स्कॉर्पियो ड्राइवर ने कार नहीं रोकी। बीजेपी कार्यालय के बाहर उस समय करीब 60-70 लोग मौजूद थे। सभी ने शोर भी किया, लेकिन स्कॉर्पियो सवार मौके से भाग निकला। उसके पीछे-पीछे बोलेरो भी निकल गई। इस पर लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन पर जानकारी दी।