अजमेर। जिले में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही है। आदर्श नगर थाना क्षेत्र में चोरों ने एडवोकेट के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और 65 हजार नकदी चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित एडवोकेट ने मामले की शिकायत आदर्श नगर थाने में दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एडवोकेट संजय गुर्जर ने बताया कि वह अपने भाई के साथ पिता की तबीयत खराब होने पर किशनगढ़ गए थे। वापस पहुंचे तो कमरे का ताला टूटा हुआ मिला। घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ मिला। पीड़ित एडवोकेट ने बताया कि करीब 65 हजार नगदी और सोने-चांदी के जेवरात चोर चोरी कर फरार हो गए। घर में पूरा सारा सामान बिखरा हुआ था। इसकी सूचना आदर्श नगर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया। आदर्श नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
CCTV में दिखाई दिए चोर
एडवोकेट ने बताया कि उनके घर पर लगे सीसीटीवी में दो चोर दिखाई दिए हैं। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।