नागौर। प्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय व आधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत गुरुवार को नागौर पहुंचे। मंत्री गहलोत ने यहां शहर के निकट अमरपुरा धाम में संत लिखमी दास मंदिर के 8वें पाटोत्सव में शिरकत की। गहलोत ने रामसापीर मंदिर व संत लिखमी दास मंदिर में दर्शन कर प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
मंत्री अविनाश गहलोत ने मंदिर में बाबा की ज्योत की और धोक लगाने के बाद ध्वजारोहण किया। उन्होंने 8 दिवसीय पाटोत्सव की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली और मंदिर के भामाशाहों का सम्मान किया। अमरपुरा धाम पहुंचने पर सामाजिक न्याय व आधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत का संस्थान के उपाध्यक्ष मोतीलाल सांखला, सचिव राधाकिशन तंवर, कोषाध्यक्ष कमल भाटी ने साफा व शॉल पहनाकर भावभीना स्वागत किया। सैनिक क्षत्रिय माली समाज नागौर अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा ने भी पदाधिकारियों के साथ मंत्री अविनाश गहलोत का अभिनंदन किया।