दौसा। जिले के बालाहेड़ी थाना क्षेत्र में गोया का बास के पास गुरूवार रात फायरिंग की सूचना से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एक कार क्षतिग्रस्त हालत में खेत में पलटी हुई थी, जिस पर कई जगह फायरिंग के निशान मिले हैं। हालांकि घटनाक्रम में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने कार को कब्जे लेकर थाना परिसर में खड़ा करवाया है। मामले में पुलिस ने भी प्रारंभिक तौर पर फायरिंग की घटना से इनकार नहीं किया है और जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होने की बात कही है।
पुलिस ने बताया कि रात करीब साढ़े 10 बजे सूचना मिली कि गोया का बास के समीप कार सवार भाई-बहन पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। कार में बालाहेड़ी ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच रामफूल मीणा के परिवार के पप्पू मीणा व उसकी बहन सवार थे, जो अपने घर लौट रहे थे। इसके बाद पुलिस के मौके पर पहुंचने पर कार क्षतिग्रस्त हालत में खेत में पलटी मिली। जिसके बोनट व गेट पर फायरिंग के निशान मिले हैं। कार सवार की निशानदेही पर पुलिस ने बदमाशों को तलाश किया, लेकिन पता नहीं चला।
पुलिस को जानकारी मिली है कि यहां 2 गुटों के बीच लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा है। थाना इंचार्ज हनुमान सहाय ने बताया कि रात को कार सवार भाई-बहन पर फायरिंग की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे, तो वहां क्षतिग्रस्त हालत में मिली कार पर फायरिंग जैसे निशान मिले हैं। एफएसएल जांच के बाद फायरिंग के घटनाक्रम की पुष्टि हो पाएगी। अभी कार सवार ने रिपोर्ट नहीं दी है। मामले की जांच कर रहे हैं।