काछोला – तहसील क्षेत्र काछोला के ग्राम जाल का खेडा मे भारतीय संविधाननिर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ भीमराव अंबेडकर विचार मंच के तत्वावधान में बाबा रामदेव मंदिर परिसर में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया !
पुष्पांजलि कार्यक्रम में सर्वप्रथम बाबा साहेब की फोटो पर पुष्प अर्पित किए ! कार्यक्रम की अध्यक्षता भीम आर्मी भारत एकता मिशन भीलवाड़ा जिला उपाध्यक्ष दुर्गा लाल बैरवा ने की !
भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला-उपाध्यक्ष दुर्गा लाल बैरवा ने कहा कि बाबा साहेब परिनिर्वाण 6 दिसम्बर 1956 को हुआ और बाबा साहेब ने देश को संविधान सहित अनेको सौगातें दी ! पूरे देश के दलित वंचित और नारी शक्ति के उद्धारक और समरसता के प्रतीक के रूप में पूरा देश बाबा साहेब के जीवन संघर्ष और उनके योगदान को याद कर रहा है ! बाबा साहेब ने संविधान मे मौलिक अधिकार दिए जिसमे समानता के अधिकार और लोकतांत्रिक दृष्टिकोण के साथ प्रगति और समृद्धि का रास्ता दिखाता है !
युवा अध्यक्ष चांदमल रेगर ने डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन संघर्ष और उनके योगदानों को एवम इतिहास पर विस्तृत जानकारी साझा की !
पुष्पांजलि कार्यक्रम के दौरान काछोला रेगर महासभा अध्यक्ष राजमल रेगर अध्यापक कैलाश चंद्र रेगर अध्यापक भोजाराम मेघवंशी शिवराज रेगर श्रीराम,भगवान लाल कैलाश चंद्र जितेंद्र कुमार महेंद्र बालू लाल मदन हीरा लाल हेमराज सांवरा लाल अमरा लाल रेगर आदि ग्राम यूवाओ ने बाबा साहेब को पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि अर्पित की और नमन किया!
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan