बारां। अभिभाषक परिषद बारां के चुनाव 13 दिसंबर शुक्रवार को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक कोर्ट परिसर में होंगे। इसके लिए 9 दिसंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 10 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक नाम वापस ले सकेंगे।
चुनाव अधिकारी हरिओम अग्रवाल, सहायक चुनाव अधिकारी विरेंद्र कुमार अग्रवाल एडवोकेट, तुलसीराम सोमानी एडवोकेट ने बताया कि अभिभाषक परिषद बारां के आगामी वर्ष 2024-25 की कार्यकारिणी चुनाव करवाए जा रहे हैं। जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष, सहमंत्री, पुस्तकालय अध्यक्ष, अंकेक्षक, सतकर्ता आयुक्त, सतर्कता सदस्य आदि के लिए चुनाव होंगे। 4 दिसंबर से 9 दिसंबर तक दोपहर 12 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र प्राप्ति व जमा होंगे।
9 दिसंबर को दोपहर 3 से सायं 5 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 10 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापसी का समय रहेगा। 13 दिसंबर को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद निर्वाचित प्रत्याशी की घोषणा उसी दिन होगी। चुनाव अधिकारी अग्रवाल ने कहा कि मतदान के दौरान बार कौंसिल की ओर से जारी की गई आईडी साथ लाना अनिवार्य होगा।