बीकानेर। घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के दुरूपयोग, अवैध रिफिलिंग तथा अवैध भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को की गई कार्रवाई में 34 घरेलू सिलेंडर जब्त कर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई। जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने बताया कि बज्जू के मुख्य बाजार में रणजीतपुरा रोड़ पर विभिन्न गैस कपनियों के घरेलू गैस सिलेंडरों का भंडारण बिना वैध दस्तावेजों के होना पाया। मौके पर गोखान सिंह पुत्र हरिराम बिश्नोई निवासी बज्जू खालसा के कब्जे से 26 एचपीसीएल, 5 इण्डेन तथा 3 गैस सिलेंडर बीपीसीएल के पाए गए। इस प्रकार 34 घरेलू गैस सिलेंडरों का अवैध भंडारण एलपीजी अधिनियम, 2000 का उल्लघन पाए जाने पर जब्त किए गए। जब्त सिलेंडरों को प्रताप भारत गैस ऐजेंसी, बज्जू के गोदाम में सुरक्षित रखने हेतु सुपुर्द कर सुरक्षित रखने हेतु पाबंद किया गया। आरोपी के विरूद्ध नियमानुसार सक्षम न्यायालय में वाद पेश किया जाकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान सह प्रर्वतन अधिकारी भंवर सिंह राठौड़ भी उपस्थित रहे। जिला रसद अधिकारी ने घरेलू गैस सिलेंडरों का कहीं भी दुरूपयोग होता पाए जाने पर रसद कार्यालय के दूरभाष 0151-2226010 पर सूचना देने की अपील की।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

फिर पकड़े अवैध रूप से रखे गैस सिलेंडर : बज्जू में गैस सिलेंडर का दुरुपयोग हो रहा था, रसद विभाग की टीम ने जब्त किए 34 सिलेंडर


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान