श्रीगंगानगर। गुरु तेग बहादुर के शहीदी गुरुपर्व के उपलक्ष्य में रविवार को शहर के विनोबा बस्ती स्थित गुरुद्वारा कलगीधर साहिब में विशेष कीर्तन दीवान सजाया जाएगा। गुरुद्वारे में शुक्रवार से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार सुबह नगर कीर्तन निकाला गया वहीं शनिवार को निशान साहिब के चोले की सेवा की गई। धार्मिक क्रियाकलापों के साथ निशान साहिब का चोला बदला गया। गुरुद्वारे के हैडरागी गुरविंद्रसिंह, सेवादार बलवंत सिंह, वरियामसिंह ओर गुलशनसिंह ने सेवा दी। शनिवार शाम से कीर्तन दीवान सजाया जाएगा। शुरुआत रहिरास साहिब के पाठ से होगी। शाम को होने वाले कीर्तन दीवान में मुक्तसर के भाई हरजिंद्रसिंह और गुरुद्वारे के हजूरी रागी भाई गुरविंद्रसिंह गुरु महिमा का गान करेंगे। इस दौरान गुरु का अटूट लंगर बरताया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम रविवार को होगा। इसमें सुबह छह बजे से सुबह नौ बजे तक सुखमणी साहिब का पाठ होगा। सुबह साढ़े नौ बजे से विशेष कीर्तन दीवान सजाए जाएंगे। इसमें भाई दलीपसिंह, गुरुद्वारे के हजूरी रागी भाई गुरविंद्रसिंह, गुरुद्वारा की स्त्री सत्संग सभा और कीर्तन ट्रेनिंग सेंटर के प्रशिक्षणार्थी गुरु महिमा का गान करेंगे।
गुरुद्वारे में की जा रही तैयारियां
कार्यक्रम के लिए गुरुद्वारे में तैयारियां की जा रही है। प्रधान हरजीतसिंह जौली के नेतृत्व में गुरुद्वारे में रविवार को होने वाले आयोजन के लिए लंगर स्थल तैयार करने सहित कई अन्य प्रबंध किए जा रहे हैं। आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं के बैठने, माथा टेकने आदि के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेवादार जिम्मेदारी संभालेंगे।