भीलवाड़ा। जिले में एक युवक ने टीशर्ट का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि युवक नशा करने का आदी था। मामला जिले के मांडल थाना क्षेत्र के सुरास गांव का है। घटना शुक्रवार देर रात को हुई। नशे के आदि एक युवक ने अपने ही मकान के कमरे में फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
मांडल थाने के हेड कॉन्स्टेबल रामलाल ने बताया- थाना क्षेत्र के सुरास में रहने वाले मुकेश ओड (23) पुत्र फूलालाल ने देर रात अपने मकान के कमरे में अपनी ही शर्ट से फंदा लगा लिया। परिजनों ने जब युवक के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनी तो वे दौड़े।
कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। आसपास के लोगों की मदद से दरवाजे को तोड़ कर मुकेश को फंदे से उतारा गया। उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शनिवार को मांडल थाना पुलिस ने महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव सुपुर्द किया। मुकेश ने सुसाइड क्यों किया इसकी जांच की जा रही है।