Explore

Search

July 7, 2025 2:36 am


रेप कर हत्या करने वाले आरोपी को उम्र कैद : खुदको हिंदू बताकर पीड़िता से की थी दोस्ती, कोर्ट ने कहा- यह जगन्य आपराध

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेर। जिले की पॉक्सो कोर्ट ने 17 साल की नाबालिग से रेप कर हत्या करने के आरोपी को उम्र कैद की सजा सुनाई है। आरोपी ने पीड़िता से रेप कर गला काटकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद आरोपी ने भी खुद को धारदार हथियार से जख्मी कर लिया था। आरोपी को पीसांगन थाना पुलिस ने अजमेर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था। मामला मार्च 2022 का है। शनिवार को पॉक्सो कोर्ट 2 ने मामले की सुनवाई हुई।

पॉक्सो कोर्ट 2 के सरकारी वकील विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि 22 मार्च 2022 की घटना है। पीसांगन थाने का मामला है। उत्तर प्रदेश निवासी आरोपी अरशद अजमेर आया और सुनसान जगह पर पीड़िता को ले जाकर रेप कर गला काटकर हत्या कर दी। मामले में पीसांगन थाना पुलिस ने चचेरे भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था।

पॉक्सो कोर्ट में शनिवार को सुनवाई हुई। जिसमें आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी पर 2 लाख का जुर्माना भी लगाया है। अभियोजन पक्ष की ओर से 30 गवाह और 88 दस्तावेज पेश किए गए थे। डीएनए और एफएसएल रिपोर्ट से रेप की पुष्टि भी हुई थी।

न्यायालय ने इसमें टिप्पणी करते हुए कहा कि आरोपी ने पीड़िता के साथ जो घटना की है वह बहुत जगन्य अपराध है। आरोपी के प्रति नरमी बरतना उचित नहीं।

हिंदू लड़का बनकर पीड़िता से की थी दोस्ती

सरकारी वकील विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि इंस्टाग्राम से आरोपी और पीड़िता का परिचय हुआ था। दोस्ती कर घर के बाहर बुलाया और सुनसान जगह पर ले जाकर रेप और मर्डर किया था। आरोपी ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर हिंदू लड़का बनकर आईडी बनाई थी। पीड़िता को भी हिंदू बताकर चैटिंग की थी। पीड़िता को जब पता चला कि आरोपी दूसरे धर्म का है तब पीड़िता ने ऑब्जेक्शन किया था। इसके बाद उसने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी।

यह दर्ज हुआ था मामला

पीड़ित के चचेरे भाई ने पीसांगन थाने में 23 मार्च 2022 को शिकायत देकर बताया कि 22 मार्च को दिनमें लगभग ढाई बजे घर पहुंचा तो उसकी चाची ने बताया कि बहन घर से निकली हुई काफी देर हो गई वह वापस नहीं आई। तब चाची ने कहा कि जाकर पता करो कि वह कहां है। पीड़ित भाई ने बताया कि इतने में उसकी नजर बहन के फोन पर पड़ी थी। तब उसने फोन देखा तो अज्ञात व्यक्ति की चैटिंग हुई हुई थी। जिसमें बहन के लव जिहाद के मामले में इंस्टाग्राम के माध्यम डरा-धमकाकर दबाव बनाकर घर से बाहर बुलाया था। चैटिंग को देखकर घबरा गया और सीधा घर से बाहर जाकर पूछताछ की और दोस्तों व ग्रामीणों से मदद मांगी और बहन को ढूंढने के लिए निकल गया। करीब शाम 6 बजे धुंवाडिया गांव के रास्ते के पास झाड़ियां में खड्डे के पास पहुंचे जहां पर बहन की गर्दन कटी लाश पड़ी थी। हालात व होलिया से लगा उसका अज्ञात लोगों ने अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप करके बेरहमी से उसका गला काटकर निर्माण हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस ने दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर