झालावाड़। जिले के सुनेल क्षेत्र के गांव सांगरिया में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में साफ सफाई करते समय 12वीं की छात्रा को सांप ने काट लिया था। इलाज के दौरान उसकी झालावाड़ अस्पताल में मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों और समाज के लोगों ने स्कूल के बाहर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों ने स्कूल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्हें निलंबित करने की मांग की है। विरोध की सूचना मिलने पर तहसीलदार, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं थानाधिकारी सुनेल ने मौके पर पहुंचकर लोगों की समझाइश की।
जानकारी के अनुसार स्कूल में साफ सफाई करने के दौरान शुक्रवार को 12वीं की छात्रा बेबी कंवर (18) पुत्री धीरज सिंह राजपूत, निवासी सांगरिया को सांप ने डस लिया। जिसकी सूचना स्कूल स्टाफ ने परिजनों को दी। परिजन छात्रा को पहले एक धार्मिक स्थल पर ले गए। बाद में सुनेल अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराया। जहां से छात्रा को झालावाड़ अस्पताल रेफर कर दिया गया।
झालावाड़ अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल चौकी ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया और सुनेल पुलिस को सूचना दी। शनिवार सुबह सुनेल से झालावाड़ अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
परिजन शव लेकर अपने गांव के लिए रवाना हो गए, लेकिन सांगरिया पहुंचकर स्कूल के बाहर शव को रख दिया और विरोध जताया। आक्रोशित परिजनों ने स्कूल के ताला जड़ दिया। परिजनों के साथ मौजूद समाज के लोग परिजनों को आर्थिक सहायता देने एवं लापरवाही करने वाले स्कूल स्टाफ को निलंबित करने की मांग को लेकर सुनेल-बोलिया रोड पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान तहसीलदार, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं थानाधिकारी सुनेल की ओर से लोगों की समझाइश की गई।