जैसलमेर। शहर में सम समिति के पास एक चलती स्कूटी में आग लग गई। अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। लोगों ने पानी और मिट्टी डालकर आग को बुझाने के प्रयास किए। अचानक हुए इस घटनाक्रम से हर कोई भौचक्का रह गया। आखिरकार स्कूटी जलकर खाक हो गई। स्कूटी सवार गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर चला गया। शहर कोतवाली पुलिस घटना की जांच के साथ स्कूटी सवार की तलाश कर रही है।
गौरतलब है कि शहर स्थित पंचायत समिति मुख्यालय के पास एक स्कूटी सवार अपनी गाड़ी लेकर जा रहा था। इसी दौरान अचानक स्कूटी में से आग की लपटें निकली। आग लगते देखा स्कूटी सवार गाड़ी से दूर हटा और आग को बुझाने के प्रयास शुरू किए। जो भी उधर से गुजरा वो हैरान हो गया। इस दौरान लोगों ने जलती स्कूटी के वीडियो भी बनाए। मगर किसी ने भी आग को बुझाने में सहायता नहीं की।
आखिरकार स्कूटी जलकर खाक हो गई। स्कूटी सवार स्कूटी को मौके पर ही छोड़कर रवाना हो गया। मौके पर आई शहर कोतवाली की टीम ने स्कूटी को पास ही में एक गैरेज के बाहर रखा। और स्कूटी सवार की तलाश शुरू कर दी। शहर कोतवाल सवाई सिंह ने बताया- पुलिस घटना की जांच कर रही है, साथ ही स्कूटी सवार की भी तलाश कर रही है।