झालावाड़। राष्ट्रीय पल्स पोलियो महाअभियान के तहत आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार को चिकित्सा विभाग झालावाड़ ने जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली को जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार नागर, एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र प्रिंसिपल राजेन्द्र कुमार छीपा, प्रोग्राम असिस्टेंट, यूडीसी सुनिल बैरागी, सुरेन्द्र जांगिड़, तरुण गहलोत, गिरजा वर्मा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
सीएमएचओ डॉक्टर साजिद खान ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता रैली का आयोजन, माईकिंग व प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। रैली एएनएम ट्रेनिंग सेंटर से सुभाष चौराहा, बस स्टैड, पुरानी जेल होते हुए स्वास्थ्य भवन पर समाप्त हुई। रैली में एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र की छात्राएं एवं शहरी क्षेत्र झालावाड़ की आशाओं ने भाग लिया।
जिला आरसीएच अधिकारी डॉ. मुकेश नागर ने बताया की जिले के लगभग 1 लाख 98 हजार 397 बच्चें जो 0 से 5 वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा है। राष्ट्रीय पल्स पोलियो महाअभियान के लिए जिला स्तरीय मॉनिटरिंग टीम का गठन किया हैं।
ब्लॉक पर्यवेक्षक के साथ ही डब्ल्यू.एच.ओ. के मोनिटर भी कार्यक्रम कि मॉनिटरिंग करेंगे। जिले में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियों कार्यक्रम में 8 दिसम्बर रविवार को ही अधिक से अधिक बूथ कवरेज करने तथा घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की तैयारी विभाग ने पूरी कर ली है।