भरतपुर। सर्दियों का मौसम आते ही भरतपुर के केवलादेव घना पक्षी विहार में विदेशी पक्षियों का आना शुरू हो गया है। अब की बार घना प्रशासन ने पर्यटकों के लिए क्यूआर कोड की सुविधा शुरू की है। अब पर्यटक बिना टिकट की लाइन में लगे केवलादेव घना पक्षी विहार में कर सकते हैं। पहले टिकट लेने के लिए काफी देर तक लाइन में लगना पड़ता था।
केवलादेव घना पक्षी विहार में एंट्री के लिए पर्यटक क्यूआर कोड को स्कैन कर अपनी टिकट बुक करवा सकते हैं। जिसके बाद वह सीधे घना पक्षी विहार में एंट्री कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें टिकट की कॉपी निकलवाने की भी जरूरत नहीं है। टिकट बुक करवाते समय पर्यटक अपनी डिटेल्स और अपनी पहचान का कोई भी डॉक्यूमेंट उसमें अपलोड कर टिकट बुक करवा सकते हैं।
घना पक्षी के विहार के अंदर डिजिटल टिकट चेक करने के लिए कर्मचारियों को एक डिजिटल मशीन दी गई है। जिसमें टिकट बुक करवाने वाले पर्यटक की जानकारी पहले से मशीन में होगी। पर्यटक का नाम बताने पर ही मशीन में उसकी पूरी डिटेल्स निकल जाएगी।
क्यूआर कोड से केवलादेव घना पक्षी विहार में टिकट भी कम दरों में मिलेगी। खिड़की से टिकट लेने पर विद्यार्थियों के लिए 63 रुपए, भारतीय पर्यटकों 155 रुपए और विदेश पर्यटकों के लिए 959 रुपए टिकट लेना पड़ता था। अब ऑनलाइन टिकट बुक करवाने पर विद्यार्थी को 6 रुपए, भारतीय पर्यटकों के लिए 6 रुपए और विदेश पर्यटकों के लिए 21 रुपए देने होंगे। क्योंकि अब ऑनलाइन टिकट बुक करने पर ई-मित्र शुल्क नहीं देना होगा।