Explore

Search

July 7, 2025 12:46 am


अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत : बाजार से वापस घर लौट रहे थे भाई-बहन, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

हनुमानगढ़। टाउन थाना क्षेत्र के चक पुरुषोत्तमवाला में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवती घायल हो गई। टाउन पुलिस थाना में अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार आशाराम (50) पुत्र टीकूराम नायक निवासी वार्ड दो, चक 32 एसएसडब्ल्यू, ग्राम पंचायत 30 एसएसडब्ल्यू ने रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया कि उसके भतीजे नेतराम का मकान उसके घर के पास ही स्थित है। नेतराम ने अपने तीन बच्चों की शादी रखी हुई थी। गुरुवार को नेतराम का लड़का बजरंग अपने चाचा पृथ्वी की लड़की सुखी के साथ सामान लेने बाइक नम्बर आरजे 13 एसएस 5825 पर टाउन आया हुआ था। शाम को सामान लेकर दोनों भाई-बहन बाइक से वापस घर जा रहे थे।

शाम करीब 6.30 बजे पुरुषोत्तमवाला चक के नजदीक स्थित आरे के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे अज्ञात वाहन के ड्राइवर ने वाहन को तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए, बजरंग की बाइक में सामने से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। गंभीर चोट लगने से बजरंग की मौके पर मृत्यु हो गई। सुखी के भी गम्भीर चोटें लगी।

बजरंग की बाइक के पीछे-पीछे बजरंग का भाई इन्द्रपाल व बुधराम आ रहे थे। उन्होंने बजरंग व सुखी को हॉस्पिटल में पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बजरंग को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई दरियासिंह को सौंपी है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर