उदयपुर। शहर के अश्विनी बाजार में आज सुबह दिनदहाड़े एक चोर फर्नीचर की दुकान में जाकर नकदी ले गया। चोर वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। बाद में दुकानदार ने इस संबंध में पुलिस को रिपोर्ट दी है। अश्विनी बाजार में आईसीसीआई बैंक के पीछे सुप्रीम फनीशिंग नामक शॉप पर में यह घटना आज सुबह की है। दुकानदार हकीमुद्दीन बोहरा ने बताया कि 10.54 बजे की घटना है जो सीसी टीवी में कैद है। उन्होंने बताया कि उस दौरान घूमता हुआ ग्राहक के रूप में एक लड़का आया था। उसने अंदर इधर-उधर देखा और उसको सीसी टीवी कैमरें भी दिखे फिर भी वह बिना किसी डर के चोरी के लिए आगे बढ़ता दिखा।
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि लड़के ने अंदर काउंटर पर देखा तो नीचे जो नकद ट्रे काउंटर को खोलने लगा तो लॉक था। इस बीच वहां पड़े पेंचकस को लेकर ट्रे काउंटर के अंदर फंसा कर उसको खोल दिया और अंदर पड़ी नकदी ले गया। दुकानदार को जब पता चला तो उसने सबसे पहले अश्विनी बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष जयेश चंपावत को सूचना दी। चंपावत मौके पर पहुंचे और धानमंडी पुलिस थाने को सूचना दी। दुकानदार हकीमुद्दीन ने बताया कि इस मामले में उन्होंने पुलिस को रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।