सवाई माधोपुर। बीते दिन जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर के जिला परिषद सभागार में आयोजित बैठक के दौरान विधायक और मंत्री में हुई नोकझोंक का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर व खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल के साथ बामनवास की कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा के बीच तकरार हुई। इसे लेकर आज बामनवास व बौली में विरोध-प्रदर्शन किए गए। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बामनवास व बौंली के नेतृत्व में अंबेडकर सर्किल पर विरोध-प्रदर्शन कर भाजपा सरकार तथा ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का पुतला फूंका। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गिर्राज मीणा ने कहा कि कल जिला परिषद सभागार में विधायक इंदिरा मीणा को आमंत्रित किया गया था। लेकिन बैठक में जब महिला विधायक इंदिरा मीणा ने क्षेत्र में किसानों को बिजली नहीं मिलने व डीपी नहीं मिलने की समस्या को उठाया तो उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया गया। साथ ही जन समस्याओं के लिए पूर्ववर्ती सरकार को जिम्मेदार ठहराया गया। गिर्राज मीणा ने कहा कि सरकार अपने कार्यों पर ध्यान देने की बजाय पिछली सरकार की कमियां ढूंढने में लग रही है। साथ ही सतत विकास के लिए प्रयासरत विधायक इंदिरा मीणा की आवाज को दबाने का प्रयास भी कल बैठक में किया गया। जिसे लेकर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा उक्त प्रदर्शन किया गया व ऊर्जा मंत्री का पुतला फूंका गया।
दरअसल, कल मिटिंग के दौरान बामनवास विधायक व भाजपा नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी और विधायक इंदिरा मीणा इस कदर नाराज हुई थीं की बैठक का एजेंडा तक फाड़ मीटिंग छोड़कर चली गई थी। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता प्रहलाद गुर्जर, सलीम मिर्जा, यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष इरफान टांक, कांग्रेस नेता शाहरुख खान, नियाज खान, अमित गोयल, वहीद पठान सहित कई लोग मौजूद रहे।