हनुमानगढ़। टिब्बी थाना पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से 251 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं, थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपए है। वहीं, मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करने पर एसपी ने बशीर पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई सुखपाल सिंह और बीट कॉन्स्टेबल राहुल मीणा को सस्पेंड किया गया है।
एसपी अरशद अली के अनुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों, जुआ, सट्टा, क्रिकेट बुक्की, अवैध फायर, आर्म्स व अवैध धंधों की रोकथाम और नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए जीरो टोलरेंस अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की पालना सभी थाना, चौकी प्रभारी व बीट कॉन्स्टेबल को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में सख्ती से करवाए जाने के लिए निर्देशित किया गया था। इसके बावजूद नशा तस्करी से संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। एसपी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि टिब्बी पुलिस थाना क्षेत्र के गांव गुडिया में कुछ युवक बड़े स्तर पर चिट्टा (हेरोइन) की खरीद-फरोख्त का कारोबार कर रहे हैं। वे अपने घरों में आसपास के नौजवान युवकों को चिट्टे का नशा करवाते हैं।
इस पर उन्होंने आरोपियों की ओर से किए जा रहे नशा खरीद-फरोख्त कारोबार का वीडियो मुखबिर के जरिए बनवाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए। जिला विशेष टीम के माध्यम से लगातार निगरानी रखवाकर आवश्यक आसूचना का संकलन करवाया गया। प्राप्त आसूचना को सत्यापित करवाया गया। इसी क्रम में जिला विशेष टीम सेक्टर हनुमानगढ़ की सूचना पर टिब्बी थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात्रि को गांव गुडिया में सिकन्दर खान के मकान के बाहर गली आम में कार्रवाई करते हुए 251 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद कर कार सवार सिकन्दर खान (22) पुत्र अबूब शाह उर्फ भूप खान निवासी वार्ड पांच, गांव गुडिया को गिरफ्तार किया, जबकि अहमद नवाज उर्फ चिड़िया खान नाम का शख्स भागने में कामयाब रहा।
पुलिस ने मौके से कार जब्त कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। अनुसंधान संगरिया पुलिस थाना प्रभारी एसआई तेजवंत सिंह की ओर से जारी है। इस कार्रवाई में डीएसटी सेक्टर हनुमानगढ़ की विशेष भूमिका रही। एसपी के अनुसार जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपए है।
चौकी प्रभारी व बीट कॉन्स्टेबल सस्पेंड
एसपी अरशद अली ने बताया कि नशा एवं मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देशों की पालना नहीं करने पर बशीर पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई सुखपाल सिंह और बीट कॉन्स्टेबल राहुल मीणा को सस्पेंड किया गया है। टिब्बी पुलिस थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह की भूमिका की भी जांच करवाई जा रही है।
हिस्ट्रीशीटर हुआ फरार
एसपी ने बताया कि मौके से फरार आरोपी अहमद नवाज उर्फ चिडिया (52) पुत्र जान मोहम्मद निवासी गुडिया के खिलाफ पूर्व में विभिन्न थानों मे मारपीट, आर्म्स, एनडीपीएस एक्ट के 35 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी अहमद नवाज उर्फ चिडिया टिब्बी पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।