करौली। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय शनिवार को श्रीमहावीरजी पहुंचे। जहां उन्होंने थाने का निरीक्षण कर थानाधिकारी सहित पुलिस के जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी ने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, गश्त को प्रभावी बनाने और अपराधियों के खिलाफ सख्ती से पेश आने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसपी ने लंबित पड़े मामलों के शीघ्र निपटारा और आपराधिक गतिविधियों पर कड़ाई से अंकुश लगाने के भी निर्देश दिए। एसपी ने श्री महावीरजी थानाधिकारी से क्षेत्र की स्थिति और आपराधिक गतिविधियों की भी जानकारी ली। एसपी ने थानाधिकारी से बेहतर पुलिसिंग के साथ आमजन से समन्वय बनाए रखने और अपराधियों के खिलाफ अभियान को गति देने की भी बात कही है।
यहां गौरतलब है कि एसपी द्वारा जिले में अपराधियों की धर पकड़ और अपराध नियंत्रण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने के लिए एसपी जिले के विभिन्न थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। साथ ही अपराध नियंत्रण और गश्त को प्रभावी बनाने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। इस दौरान एसपी ने थाने की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया और जवानों से भी चर्चा की।