श्रीगंगानगर। पड़ोसी जिले अनूपगढ़ के रायसिंहनगर इलाके में समेजा कोठी थाना क्षेत्र में पुलिस ने नहर किनारे पड़े प्लास्टिक बैग में 22 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया। कार्रवाई पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त रूप से की। बीएसएफ को यहां डोडा पोस्त से भरा बैग पड़े होने का इनपुट मिला था। प्लास्टिक बैग खोलकर देखा तो इसमें डोडा पोस्त मिला। आसपास तलाशा भी गया लेकिन मौके पर कोई आरोपी नहीं मिला।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रायसिंहनगर के समेजाकोठी थाना पुलिस को बीएसएफ से थाना क्षेत्र में खमीसा नहर के किनारे प्लास्टिक का बड़ा बैग पड़ा होने की सूचना मिली थी। मौके पर खमीसा नहर के किनारे एक प्लास्टिक बैग पड़ा नजर आया। टीम ने बैग खुलवाकर तलाशी ली तो इसमें डोडा पोस्त बरामद हुआ। इस पर इसे तुलवाया गया। इसमें इसका वजन 22 किलो 300 ग्राम होने का पता चला। पुलिस ने आसपास के इलाके में तलाश भी की लेकिन मौके पर कोई आरोपी नजर नहीं आया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश के लिए ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही है जो पहले डोडा पोस्त तस्करी मामलों से जुड़े हैं।