सिरोही। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जिला प्रशिक्षण केंद्र से पल्स पोलियो अभियान जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को डॉ. जेपी कुमावत और डॉ. मुकेश मीना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली पैलेस रोड से रवाना होकर शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई। डॉ. जेपी कुमावत ने बताया की रैली के माध्यम से पल्स पोलियो अभियान के बारे में जागरूकता संदेश दिया। आठ दिसंबर को पल्स पोलियो अभियान में 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने का आह्वान किया गया। रैली में नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र की छात्र–छात्राओं ने भाग लिया।
डॉ. जेपी कुमावत ने बताया की जिले मे पल्स पोलियो अभियान 8 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बूथ पर पोलियो दवा पिलाई जाएगी। जिले में 9 व 10 दिसंबर 2024 को पोलियो दवा से वंचित बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो दवा पिलाई जाएगी। अभियान की मॉनिटरिंग के लिए जिला व ब्लॉक स्तर पर टीम बनाई गई है। इस अवसर नर्सिंग कॉलेज प्रभारी सुनीता रानी, जिला आईईसी समन्वयक दिलावर खां, शक्तिसिंह के साथ स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।