गुरलाँ :-पल्स पोलियो अभियान के दौरान जगह-जगह केंप लगाकर रविवार को प्लस पोलियो की दवा पिलाई गई। गुरलाँ राजकीय चिकित्सालय बस स्टैंड स्थित शिव मन्दिर पर भी पोलियो दवा बुथ बनाया गया आगनवाडी कार्यकर्ताओं रेखा सेन , दुर्गा वैष्णव ने बच्चों को दवा पिलाई , सहकारी समिति के आशा शर्मा राजकुमार गुर्जर पास भी पोलियो बुथ बनाया गया सुबह 8 बजे इसका शुभारंभ किया। गुरला पीएसी सेन्टर में 2411 बच्चों मे से 2125 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई बच्चों को खुराक पिलाने के लिए आगनवाडी कार्यकर्ता लगाई गई हैं। सोमवार से टीमें घर-घर जाकर दवा पिलाएंगी।
अभियान 10दिसंबर तक चलेगा। पोलियो सुपर वाईजर सीएच ओ आकाश शर्मा नर्सिंग निरज कुमार जांगिड़ सीं एच ओ दिपक व्यास देख-रेख में दवा पिलाई गई
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan