भीलवाड़ा/अग्रवाल समाज संपत्ति ट्रस्ट, भीलवाड़ा एवं पश्चिम राजस्थान युवा अग्रवाल सम्मेलन के तत्वाधान में *अग्रोहा की पावन भूमि पर कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी वरदान दिवस 2024 के शुभ अवसर पर आयोजित चतुर्थ 18 कुंडीय महायज्ञ* के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी समाज के बंधुओं के साथ अग्रोहा शक्तिपीठ (अग्रवालो का उत्पत्ति स्थल) के भ्रमण का कार्यक्रम 14 दिसंबर एवम 15 दिसंबर को होने जा रहा है
भ्रमण कार्यक्रम में खाटू श्याम ,सालासर बालाजी, रानी सती मंदिर झुंझुन एवम अग्रोहा शक्तिपीठ तीर्थ स्थल के दर्शनों की विआईपी व्यवस्था रहेगी।
विशेष अग्रोहा शक्तिपीठ में शनिवार,14 दिसंबर रात्रि को भजन संध्या “एक शाम अग्रसेन जी के नाम” में हम सभी की उपस्थिती एवं रविवार,15 दिसंबर को 18 कुंडीय महायज्ञ हवन में पूर्ण आहुति में शामिल होने के बाद भोजन महाप्रसादी के तत्पश्चात समापन समारोह के साथ ही अग्रोहा शक्तिपीठ तीर्थ स्थल में राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण जी गर्ग के साथ अग्रोहा के पर्यटन स्थलों के दर्शन एवं जानकारी
इस यात्रा में प्रति व्यक्ति 3000/-रुपए चार्ज रहेगा (ठहरना, खाना एवम सभी खर्चे इंक्लूड रहेंगे)
पूरी यात्रा लग्जरी बस द्वारा एवं पहले आओ पहले पाओ (लिमिटेड सीट्स) के आधार पर होगी।
ध्यान रहे मंगलवार,10 दिसंबर 24 तक आप अपनी बुकिंग निम्न नंबर पर करवा सकते हे।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan