टोंक। उनियारा थाना क्षेत्र से गुजर रहे स्टेट हाईवे 29 उनियारा- इंद्रगढ रोड पर गाडोली मोड़ के पास एक निजी बस और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार सहित तीन बच्चे घायल हो गए। लोगों ने घायलों को 108 एंबुलेंस बुलाकर उनियारा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दो बच्चों को रैफर कर दिया।
सवाई माधोपुर से शाम को निजी बस में सवार होकर जैन (पोरवाल) समाज के लोग खातोली ग्राम पंचायत के गाडोली गांव में धार्मिक स्थान पर दर्शन करने आए थे। लौटते समय गाडोली से निकलते ही सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। इस सड़क हादसे में बाइक चला रहे गांगली निवासी सियाराम (22) पुत्र धनपाल मीणा और अन्य बाइक सवार प्रियंका (9) पुत्री हंसराज मीणा, ज्योति (12) पुत्र हंसराज मीणा एवं सवाई माधोपुर निवासी रेखा (12) पुत्री मेघराज मीणा घायल हो गए।
इसके बाद राहगीरों ने एंबुलेंस बुलाकर चारों को इलाज के लिए उनियारा अस्पताल भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सियाराम मीणा व रेखा मीणा को टोंक रैफर कर दिया। उधर इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जायजा लिया। पुलिस ने वाहनों को जब्त कर थाने खड़ा करवा दिया है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।