बाड़मेर। बालोतरा जिले की कल्याणपुर पुलिस ने अवैध बजरी खनन मामले में फरार चल रहे एक वांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी करीब डेढ़ माह से फरारी काट रहा था। पुलिस ने अब तक 5 आरोपी को पकड़ा है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार 25 अक्टूबर को पुलिस थाना सिणधरी की पुलिस टीम ने सामुजा गांव में अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई के लिए नाकाबंदी की। इस दौरान नाकाबंदी अवैध बजरी से भरे कुल चार डंपर आए। जिनका पीछा करने पर ड्राइवर सामुजा स्कूल के पास डंपरों को खड़ा करके मौके से फरार हो गया।पुलिस टीम ने सभी चारों अवैध बजरी से भरे डंपरों को जब्त किए। समदड़ी थाने में बीएनएस और एमएमडीआर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इसकी जांच कल्याणपुर थानाधिकारी को दी गई थी।
कल्याणपुर थानाधिकारी विशाल कुमार ने बताया- थाना स्तर पर टीम बनाकर फरार आरोपियों की तलाश शुरू की गई। संभावित ठिकानों पर दबिशें दी गई। इस दौरान आरोपी सुनील, ठाकराराम, लक्ष्मणराम, विरेंद्र पटेल को पहले गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया था। मामले में फरार चल रहे डेढ़ माह से विक्रम पुत्र मालाराम निवासी जानकी नगर पाल रोड़ जोधपुर को तकनीकी व परंपरागत पुलिसिंग से डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में कॉन्स्टेबल अभिषेक कुमार, राजकुमार शामिल है।