Explore

Search

December 19, 2024 5:20 am


लेटेस्ट न्यूज़

एक्सीडेंट में छात्रा की मौत, 22 घंटे बाद अंतिम संस्कार : नाथद्वारा में डंपर ने मारी टक्कर, मृतका विधार्थियों के साथ गई थी शैक्षणिक भ्रमण पर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

टोंक शैक्षणिक भ्रमण पर गई उनियारा क्षेत्र के राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल गोठड़ा की छात्रा की राजसमंद जिले के नाथद्वारा में सड़क हादसे में मौत हो गई। छात्रा को एक ट्रक ने नो एंट्री जोन में घुसकर टक्कर मार दी। इस घटना के समय छात्रा दो अन्य छात्राओं के साथ पानी पतासी खा रही थी। इस दौरान वहां से गुजर रहे डंपर के चालक ने लापरवाही पूर्वक ड्राविंग करते हुए छात्रा के टक्कर मार दी। उसकी साथ की दो अन्य छात्राएं थोड़ा दूर खड़ी होने से बच गई। यह हादसा 7 दिसंबर की रात करीब पौने आठ बजे का है। 8 दिसंबर सुबह परिजन नाथद्वारा के सरकारी अस्पताल पहुंचे और शाम को छात्र का शव लेकर गांव पहुंचे । जहां गमगीन माहौल में छात्रा का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा। उधर इस छात्रा की मौत पर देवली-उनियारा के विधायक राजेंद्र गुर्जर ने जताते शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल देने की ईश्वर से कामना की है।

ज्ञात रहे कि उनियारा क्षेत्र के खातोला(याकुबपुरा) निवासी हेमलता (15) पुत्री सत्यनारायण जांगिड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोठड़ा में कक्षा दस में पढ़ती थी। 5 दिसंबर को यह भी 74 सदस्यीय विधार्थियों के दल के साथ मेवाड़, नाथद्वारा आदि स्थानों पर तीन दिन के शैक्षणिक भ्रमण पर गई थी। इनके साथ दल प्रभारी के रूप में साइंस के टीचर मनमोहन मीणा थे। 7 दिसंबर की रात करीब पौने आठ बजे सभी छात्र- छात्राएं नाथद्वारा मार्केट में थे। जहां हेमलता समेत तीन छात्राएं रोड़ किनारे खड़े ठेले पर पानी पतासी खाने लग गई। इस दौरान वहां से तेज गति से लहराते हुए डंपर ने हेमलता के जोरदार टक्कर मार दी। इसके साथ चीख पुकार मच गई। बाद में उसे लहूलुहान हालत में अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने। रविवार को उसका पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। ग्रामीण मेघराज जाट ने बताया कि बाद में परिजन रोते बिलखते शव को लेकर शाम को गांव आए और शव का अंतिम संस्कार किया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर