जालोर। शहर में एक व्यापारी के साथ बीते दिनों हुई मारपीट की वारदात के मामले में व्यापारी संगठनों ने आज एसपी ज्ञानचंद्र यादव से मुलाकात की। व्यापारियों ने बताया कि घटना को हुए 9 दिन बीत चुके है, लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। जिससे व्यापारियों में भय का माहौल बना है।
पीड़ित व्यापारी सुरेश ने बताया- 9 दिन पहले शहर के वन वे रोड स्थित उसकी मोबाइल दुकान में 10 से 12 बदमाश जबरदस्ती घुस गए और लाठी व लोहे के सरिए से मारपीट की। इसके बाद 4 बदमाशों के खिलाफ नामजद सहित अन्य के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया। व्यापारियों ने एसपी से मिलकर मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
लेकिन अभी तक मामले में अन्य आरोपी फरार है। नाराज व्यापारियों ने सोमवार को एसपी ज्ञानचंद्र यादव से मिल कर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इस दौरान सुरेश सुन्देशा, व्यापार मंडल अध्यक्ष लालचंद, दिनेश महावर, पुखराज माली, टीकम माली,पिंटू, विनोद परिहार, मुकेश व हुकमीचन्द सोलंकी सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।