Explore

Search

December 28, 2024 1:43 am


लेटेस्ट न्यूज़

मांडणा चित्रकला के फाइनल में पहुंचे 29 प्रतिभागी : टाइगर वाच ने विजेताओं को प्रदान की नगद राशि और शील्ड

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर बूंदी और करौली जिले के 135 सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों की मांडणा चित्रकला का रणथम्मौर में आज फाइनल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें उत्कृष्ट स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को नकद व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। धौंक क्राफ्ट केंद्र की निर्देशक दिव्या खांडल ने जानकारी देते हुए बताया कि टाइगर वॉच संस्था की ओर से बाघ मित्र कार्यक्रम पिछले लम्बे समय से चलाया जा रहा है। जिसमें नेशनल पार्क के आसपास रहने वाले लोगों को बाघ संरक्षण के उद्देश्य से जोड़ने और पौराणिक मांडणा कला को प्रोत्साहित व संरक्षित रखने के उद्देश्य को लेकर मांडणा चित्रकला का पिछले नवंबर माह में आयोजन किया गया था। जिसमें सवाई माधोपुर बूंदी और करौली जिले के 135 विद्यालयों के 3340 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसके बाद द्वितीय व अंतिम चरण की फाइनल प्रतियोगिता का आयोजन आज रणथम्भौर के धौंक क्राफ्ट केंद्र पर किया गया। जिसमें 29 प्रतिभागियों ने भाग लिया। फाइनल में प्रथम स्थान पर बिंदिया महावर, द्वितीय स्थान पर मौसमी बैरवा और प्रीति पोटर, तृतीय स्थान पर सुमन महावर व पायल बैरवा रही। प्रथम विजेता को दस हजार रुपए की नगद राशि व प्रशस्ति पत्र व शील्ड द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 3 हजार रूपए की राशि तथा तृतीय स्थान हासिल करने वाले विजेता को दो हजार रुपए की नगद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर धौंक क्राफ्ट केंद्र की निदेशक दिव्या खांडल की ओर से सम्मानित किया गया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर