भीलवाड़ा/मांडल खेतों में जाने के रास्ते पर पत्थर डाल देने ओर आम रास्ता बंद कर देने के बाद ग्राम पंचायत को शिकायत करने के बावजूद कार्यवाही नहीं करने से नाराज जाट समाज के लोगों ने मांडल ग्राम पंचायत के मुख्य दरवाजे को सांकेतिक बंद कर धरने पर बैठकर ग्राम पंचायत प्रशाशन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया है, वही थाने में रिपोर्ट देने के बावजूद थानाधिकारी द्वारा कार्यवाही नहीं करने का भी आरोप लगाया हैं।
दही लाल जाट ने बताया की रणवा जाट समाज की मांडल थाना परिसर के पास करीब साढ़े 6 बीघा धोहरी की जमीन है जो कि रघुनाथ जी मंदिर के नाम दर्ज है जिसके आगे ग्राम पंचायत की एक छह बिस्वा की आबादी भूमि है, जिसके ऊपर पुजारी कल्याण दास वैष्णव, उसके पुत्र कल्याण, कन्हैयालाल , केदार, वैष्णो, एवं उनके पौत्र प्रहलाद और सत्यनारायण वैष्णव और उनके परिवार जनों द्वारा मकान बना रखा है और उसका एक पट्टा ग्राम पंचायत द्वारा बना रखा है।
ग्राम पंचायत द्वारा जारी पट्टे में पड़ोस और आम रास्ता दर्ज है इसके बावजूद उस एक पट्टे की आड़ में रघुनाथ मंदिर के नाम दर्ज 6 बीघा धोहरी की जमीन के रास्ते पर जाने के रास्ते के ऊपर अतिक्रमण कर रास्ता बंद कर दिया है जबकि ग्राम पंचायत ने उस रास्ते के ऊपर सीसी रोड बना रखी है और वहाँ से हमारी दौहरी में आने जाने का 50 वर्षों से अधिक समय से रास्ता विद्यमान है बीते दो दिन पूर्व की रात पुजारी और उसके परिवार वालों ने दो तीन ट्रैक्टर पत्थर के रास्ते में डाल कर के उस रास्ते को बंद कर दिया।
जिसके संबंध में हमने थानाधिकारी संजय गुर्जर मांडल को भी रिपोर्ट लिखित में दी थी। थानाधिकारी द्वारा।आश्वासन दिया गया था कि शाम तक हम इन पत्थरों को हटवा देंगे। उसके बाद थानाधिकारी द्वारा हमारे को धमकाया गया कि मैं नाता पत्र हटाऊंगा।और किसी ने अगर पत्थर हटाया तो सब पे मुकदमा दर्ज।करा के अंदर डाल दूंगा।और इस संबंध में हमने ग्राम पंचायत को भी काफी दिनों से शिकायत दे रखी थी ।हमने सरपंच को भी सूचित किया था। सरपंच ने फ़ोन उठाना बंद कर दिया और उस पंचायत में आ नहीं रहे हैं और ग्राम सचिव को हमने लिखित में शिकायत की थी , उन्होंने भी हमारे को अनसुना कर दिया। इसलिए हमने यहाँ पर सांकेतिक रूप से गेट बंद करके और विरोध प्रदर्शन कर धरना के लिए बैठे हुए हैं। जब तक हमारी सुनवाई नहीं होगी धरना जारी रहेगा।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan