जयपुर में आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 का लाइव टेलीकास्ट जिला प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार, भीलवाड़ा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा पीएम का साफा पहनाकर स्वागत किया गया व कलात्मक तलवार भेंट की गई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री , वेदांता ग्रुप के चैयरमेन अनिल अग्रवाल, अडानी ग्रुप से करण अडानी, आदित्य बिरला ग्रुप से कुमार मंगलम बिड़ला सहित महिन्द्रा ग्रुप से आनंद महिंद्रा ने उद्बोधन दिया। अन्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने उद्बोधन में राजस्थान में अधिक से अधिक निवेश करने हेतु आग्रह किया। महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के के मीना द्वारा उपस्थित सभी आगन्तुको का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इसमें विधायक भीलवाड़ा अशोक कोठारी, नगर निगम महापौर राकेश पाठक भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, जिला कलक्टर नमित मेहता, एडीएम ओमप्रकाश मेहरा, यूआईटी सचिव ललित गोयल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद भरत मीणा यूआईटी विशेषाधिकारी सी. एल. मीना, एजीएम रीको पी. आर. मीना, भीलवाड़ा टैक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन से प्रेमस्वरूप गर्ग मेवाड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज से सज्जन सिंह राजावत सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं एम ओ यू धारक / उद्यमी उपस्थित रहे।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan