Explore

Search

July 8, 2025 5:23 am


राइजिंग राजस्थान में वसुंधरा बोलीं- सरकार ने अच्छी पहल की : प्रार्थना करती हूं कि सब जल्दी जमीन पर आ जाए; किरोड़ी बोले- यहां किस रूप में आया,सीएम से पूछिए

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि आज (9 दिसंबर) जो देखने को मिला है। उसका फल आएगा। राजस्थान पर इसका पूरा असर होगा। आज जो आप देख रहे हैं, ये जमीन पर आते ही नौकरी और इकोनॉमी के साथ राजस्थान का रंग बदलने का मौका मिलेगा। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि यह सब जल्दी से जल्दी जमीन पर आ जाए। अगले 4 सालों में राजस्थान को अच्छे से फलते-फूलते देखने का मौका मिले। पूर्व सीएम राइजिंग राजस्थान समिट के उद्घाटन के बाद मीडिया से बात कर रही थी। राजे ने कहा- हमारा अगला कदम क्या हो सकता है? उस पर प्रधानमंत्री ने आज हमें एक खाका खींचकर दिखा दिया है। मुझे लगता है, अभी शुरुआत है। हमने एक फाउंडेशन के रूप में इसे शुरू करने का काम किया है। अगर इन कदमों पर हम चलते रहेंगे। राजस्थान नई ऊंचाइयों को छू लेगा।

समिट में पहुंचे डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा से मीडियाकर्मियों ने सवाल किया कि इस सम्मेलन में आपको मंत्री के रूप में देखें। इस पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि यहां किस रूप में आया, भजनलाल शर्मा से पूछ लेना। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट में उत्सव जैसा माहौल है, जैसे दीवाली और होली पर होता है।

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- प्रदेश में निवेश आएगा तो रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। राजस्थान के लिए यह श्रेष्ठ काम प्रधानमंत्री की ओर से किया गया है। पूर्वी राजस्थान में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे बन चुका है। ERCP का काम तेज गति से चल रहा है। ERCP में 15% प्रावधान इंडस्ट्री के लिए भी रखा गया है। जिससे पूर्वी राजस्थान को विशेष फायदा मिलेगा।

उद्योग मंत्री बोले- लाल फीता शाही को हटाकर हमने लाल कारपेट बिछाया

उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा- आज से राजस्थान में बहुत बड़े बदलाव की शुरुआत हो गई है। आज राजस्थान में निवेशकों के लिए अपने दरवाजे खोले हैं। लाल फीता शाही को हटाकर हमने निवेशकों के लिए लाल कारपेट बिछाया है। हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि राजस्थान में युवा, महिला और हर किसी के हाथ में काम होगा। इससे व्यापार बढ़ेगा राजस्थान की आर्थिक मजबूती बढ़ेगी।

दीया कुमारी ने कहा- मुख्यमंत्री ने लिया बहुत बड़ा चैलेंज

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा- राजस्थान में असीम संभावनाएं हैं। सरकार के पहले ही साल में इस तरह का बड़ा आयोजन करना बहुत बड़ा चैलेंज है। जो मुख्यमंत्री ने किया है। सभी निवेशकों में काफी उत्साह है। बहुत सारे MOU हो चुके हैं। आगे भी बहुत से MOU होने वाले हैं। यह राजस्थान के लिए सुनहरा अवसर है। टूरिज्म का पोटेंशियल बहुत ज्यादा है। उस सेक्टर में बहुत ज्यादा निवेश राजस्थान में आएगा।

गजेंद्र सिंह बोले- संभावनाओं के द्वार पर खड़ा राजस्थान

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- राजस्थान डबल इंजन की सरकार के तौर पर आगे बढ़ रहा है। राजस्थान संभावनाओं के द्वार पर खड़ा है। राजस्थान निवेश की दृष्टि से चाहे वह मिनिरल बेस्ड निवेश हो या फिर केमिकल बेस्ड, टूरिज्म में या फिर किसी और सेक्टर की इंडस्ट्री हो। मैन्युफैक्चरिंग की दृष्टिकोण से राजस्थान की लोकेशन दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर के बीच आती है। यहां से निकलने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की वजह से औद्योगिक विकास के लिए जो कुछ भी आवश्यकता होती है। वह सब राजस्थान में है। मौजूदा भजनलाल सरकार ने भी 9 नई पॉलिसी निवेशकों के लिए बनाई है।

भागीरथ चौधरी बोले- हमारे यहां जमीन भी है, सूर्य भगवान की कृपा भी

केंद्रीय कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा- राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से देश में सबसे बड़ा राज्य है। हमारे यहां जमीन भी है, सूर्य भगवान की कृपा भी है। ऊर्जा के साथ हर क्षेत्र में हर इंडस्ट्री के क्षेत्र में यहां संभावनाएं हैं। राइजिंग राजस्थान में देश के साथ दुनिया भर के उद्योगपति शामिल होने पहुंचे हैं। जो राजस्थान में निवेश कर इंडस्ट्री लगाना चाहते हैं।

चौधरी ने कहा- मुझे लगता है, आने वाला समय एग्रीकल्चर इंडस्ट्री का होगा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जो पिछले 1 साल में काम किया है। आज उसका परिदृश्य देखने को मिल रहा है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर