बीकानेर। भारत माला रोड पर एक बार फिर सड़क हादसा हुआ है। इस बार लूणकरनसर क्षेत्र में कार पलटने से दो जनों की दर्दनाक मौत हो गई और एक घायल हो गया। घटना सोमवार रात की है। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को हटवाया और मृतकों के शव लूणकरनसर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाये, जहां मंगलवार को पोस्टमार्टम होगा।
लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र के कालू टोल प्लाजा के पास भारतमाला सङक पर एक अनियंत्रित कार पलटने से कार में सवार दो जनों की मौत हो गई वहीं एक घायल हो गया। पुलिस के अनुसार लगभग 8 बजे कालू टोल प्लाजा के पास भारतमाला सङक पर एक अनियंत्रित होकर कार पलट गई। कार में देशनोक के रहने वाले शैतान सिंह (30) पुत्र कमेरदान, भवानी दान (29) पुत्र प्रहलाद दान और वासुदेव (28) पुत्र बलीर सवार थे। ये तीनों हनुमानग़ से वापस देशनोक जा रहे थे। देशनोक के पास ही भारतमाला सड़क मुख्य मार्ग पर आती है। ऐसे में ये भारत माला से होकर लौट रहे थे। रास्ते तेज स्पीड के कारण कार पलट गई। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
सूचना मिलने पर थानाधिकारी गणेश कुमार विश्नोई ने तुरंत मौके पर पुलिस टीम भेजी। उससे पहले ही टोल एम्बुलेंस से घायलों को लूणकरणसर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दो को मृत घोषित कर दिया वही एक घायल का उपचार किया गया।