बालोतरा। जिले में गाड़ी हटाने को लेकर हुए विवाद में एक बदमाश ने युवक पर चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर युवक के पर परिजन और मेघवाल समाज के लोग अस्पताल की मॉर्च्युरी के आगे धरने पर बैठ गए हैं। घटना बालोतरा जिले की नेहरू कॉलोनी की है। वहां पर मृतक विशनाराम (30) का गाड़ी को हटाने की बात को लेकर हर्षदान चारण से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि हर्षदान ने विशनाराम पर चाकू से हमला कर दिया। इससे विशनाराम गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें आरोपी विशनाराम पर हमला करते नजर आ रहा है।
बालोतरा डीसपी सुशील मान ने बताया कि युवक को चाकू मारने की घटना मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे नेहरू कॉलोनी की है। वारदात के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत घायल युवक को बालोतरा के नाहटा अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही घायल युवक ने दम तोड़ दिया। घायल युवक की पहचान असाडा क्षेत्र के रहने वाले विशनाराम रूप में हुई है। चाकूबाजी की सूचना मिलते ही बालोतरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस हमलावर की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।
मृतक टैंट-लाइटिंग का करता था काम
विशनाराम का टैंट-लाइटिंग का काम है। दो दिन पहले नेहरू कॉलोनी में एक शादी कार्यक्रम के लिए घर पर लाइट डेकोरेशन की गई थी। मंगलवार सुबह विशनाराम डेकोरेशन लाइट खोलने गया था। इसी दौरान रास्ते में एक गाड़ी हटाने को लेकर हर्षदान चारण नाम के व्यक्ति से विवाद हो गया।
बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों में हाथापाई हो गई। इसी दौरान हर्षदान ने चाकू से विशनाराम के पेट पर दो बार हमला कर दिया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, आरोपी मौके से फरार हो गया।
गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना
युवक की मौत की सूचना पर क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त हो गया। मृतक के परिजनों और मेघवाल समाज के लोगों ने आरोपी की गिफ्ततारी की मांग को लेकर मॉर्च्युरी के आगे धरना दे दिया । उनका कहना है कि हमलावर हर्षदान चारण नामी बदमाश है। परिजनों ने आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। मौके पर पूर्व विधायक मदन प्रजापत, बालोतरा डीएसपी सुशील मान, बाबुलाल नामा, पूर्व प्रतिपक्ष नेता मदन चौपड़ा सहित काफी लोग मौजूद हैं। मृतक के परिजनों के साथ बातचीत की जा रही है।