अजमेर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की सुरक्षा में तीन दिन के अंदर दूसरी बार चूक हुई है। जयपुर से अजमेर लौट रहे देवनानी के काफिले में युवकों ने हाईवे पर घुसने का प्रयास किया। वीडियो बनाए। इतना ही नहीं, रोकने पर टोल बैरियर तोड़कर कार सवार युवक भाग गए। पुलिस ने दावा किया कि इसमें से एक आरोपी युवक को पकड़ लिया गया है, बाकी की तलाश की जा रही है। बगरू एसीपी हेमेंद्र शर्मा ने बताया- जयपुर से अजमेर जा रहे देवनानी की गाड़ी का मंगलवार शाम को रास्ते में एक कार में सवार 3-4 युवकों ने कई बार पीछा किया। साथ-साथ चलते हुए वीडियो बनाने लगे। विधानसभा अध्यक्ष की सुरक्षा में लगा एस्कॉर्ट वाहन आगे चल रहा था। भांकरोटा में देवनानी ने इसे नोटिस किया। देवनानी के ड्राइवर ने आगे टोल पर इसकी जानकारी दी। टोलकर्मियों ने युवकों की कार को रोकने का प्रयास किया। आरोपी युवक टोल बैरियर को तोड़कर भाग गए। विधानसभा अध्यक्ष की सुरक्षा में चूक की जानकारी तुरंत सुरक्षाकर्मियों ने आगे भेजी। डीजीपी इंटेलिजेंस, आईजी अजमेर, एसपी जयपुर, दूदू और अजमेर तक सूचना पहुंचाई गई। इसके बाद पुलिस हाई अलर्ट पर आई और जयपुर से अजमेर हाईवे और शहर में नाकाबंदी करवाई गई।
जयपुर से अजमेर तक नाकाबंदी
अजमेर रेंज डीआईजी ओमप्रकाश ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की गाड़ी का पीछा कर वीडियो बनाने की सूचना मिली थी। जयपुर से अजमेर तक नाकाबंदी हुई थी। जयपुर डीसीपी वेस्ट ने कार्रवाई की है, बाकी की जानकारी वहीं से मिल पाएगी। अजमेर में भी कड़ी नाकाबंदी करवाई गई थी।
डीजीपी ने सुरक्षा बढ़ाने दिए निर्देश
मामला डीजीपी तक पहुंचा तो उन्होंने अजमेर एसपी को विधानसभा अध्यक्ष की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई। चार गनमैन सुरक्षा में लगाए गए। पुलिस ने टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे से कार के नंबर निकाले। इसके बाद पुलिस कार मालिक की तलाश में जुट गई।
टोल नाके पर कार टकराते हुए बाल-बाल बची
देवनानी ने बताया कि जयपुर से अजमेर आते समय एक कार में सवार चार-पांच युवक लगातार उनकी कार का पीछा कर रहे थे, इतना ही नहीं ये मोबाइल से कार का वीडियो भी बना रहे थे। भांकरोटा टोल पर कर्मचारियों ने संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह ओवरटेक करते हुए आगे निकल गई और उनकी कार से टकराते टकराते बची। उन्होंने मामले की जानकारी डीजी इंटेलीजेंस, आईजी अजमेर रेंज को दी थी।
तीन दिन पहले बगल में खड़ा था हिस्ट्रीशीटर
विधानसभा अध्यक्ष की सुरक्षा में चूक का 3 दिन में यह दूसरा मामला है। 8 दिसंबर (रविवार) को अजमेर में दरगाह थाना इलाके में संपर्क सड़क पर पुलिस चौकी के शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्ट्रीशीटर आकाश सोनी उनकी बगल में खड़ा था। कुछ लोगों ने पुलिस अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी। बाद में दरगाह थाना पुलिस ने आकाश सोनी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आकाश सोनी गंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है उस पर विक्रम शर्मा, रामकेश मीणा की हत्या की साजिश, अपराधियों को शरण देने और अवैध हथियार के मामले चल रहे हैं।
वाई प्लस की सुरक्षा है विधानसभा अध्यक्ष को
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा है। इनमें एक कमांडो, दो पीएसओ और एक हथियारबंद जवान तथा पुलिस लाइन से इंचार्ज के रूप में थानेदार नियुक्त है। इसके अलावा एक पीएसओ उनके साथ रहता है। विधानसभा अध्यक्ष के घर पर 24 घंटे 5 हथियारबंद सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं।