अलवर। जिले के सदर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में बुधवार सुबह तीन दुकानों में शॉर्टसर्किट से आग लग गई। एक दुकान में 50 जिंदा मुर्गे जल गए। बगल में परचूनी की दुकान और बाइक सर्विस सेंटर की दुकान का सामान भी जल गया। आग से तीनों दुकानों में करीब 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
पड़ोसी जावेद ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 7: बजे दुकानों में आग लगी। आग के दमकल वाहन बुलाया। लेकिन उनके आने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। करीब 1 घंटे तक आग बुझाने में लगा। दुकान के मालिक अरशद ने बताया कि आग संभवतया शॉर्ट सर्किट से लगी है। आग से तीनों दुकानों में नुकसान हुआ है। आग सबने मिलकर ही बुझाई है।