बाड़मेर। नेशनल हाईवे 68 पर युवक बाइक पर आ रहा था। इस दौरान पशु आ जाने से बाइक बेकाबू हो गई। सिर के बल गिरने से युवक गंभीर घायल हो गया। इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। घटना बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना इलाके मेडिकल कॉलेज के पास देर रात की है। सूचना मिलने पर पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। रात को मृतक के शव को हॉस्पिअल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया गया। बुधवार को परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार महाबार पीथल निवासी तिलोक सिंह (31) पुत्र मोड सिंह मंगलवार रात को शिव से बाड़मेर शहर की तरफ आ रहा था। रात करीब साढ़े 12 बजे मेडिकल कॉलेज के पास हाइवे पर अचानक पशु आ जाने से बाइक बेकाबू हो गई। बाइक सवार युवक सिर के बल गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर एम्बुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
ग्रामीण थाने के हेड कांस्टेबल गिरधारीराम ने बताया- बुधवार को मृतक के भाई मोती सिंह ने रिपोर्ट दी। इस पर मामला दर्ज कर लिया गया। वहीं मृतक के शव का पेास्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। युवक शिव प्लांट से बाड़मेर शहर की तरफ आ रहा था। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है।