भीलवाड़ा। श्रीमहावीर युवक मंडल सेवा संस्थान भीलवाड़ा द्वारा बाफना दंपत्ति की पुण्यतिथि पर गुरुवार को तीसरा रक्तदान शिविर भीलवाड़ा के शांति भवन में लगाया गया। इस मौके पर 200 यूनिट ब्लड डोनेशन का लक्ष्य रखा गया। करीब 100 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ। ब्लड डोनेशन कैंप में बड़ी संख्या में यूथ, कपल और समाज के अन्य लोगों ने बढ़ चढ़कर अपना ब्लड डोनेट किया।
शिविर संयोजक आशीष लुक्कड़ ने बताया -हर वर्ष महावीर युवक मंडल द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजित किया जाता है। इस बार यह कैंप शांति भवन में लगाया गया। इस कैंप में 200 यूनिट ब्लड डोनेट करने का लक्ष्य रखा गया है और उम्मीद है कि हम इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे। ब्लड डोनेशन के पीछे हमारी मंशा यह है कि ब्लड के भाव में किसी की जान ना जाए। पिछले दिनों भी डेंगू के चलते ब्लड की कमी हुई थी, इसलिए महावीर युवक मंडल हर साल ब्लड डोनेट करता है। इस डोनेशन कैंप में काफी युवा,कपल और समाज के लोग ब्लड डोनेट कर रहे हैं, मेरी सभी अपील है कि वो ब्लड डोनेट जरूर करें।
पहली बार ब्लड डोनेट करने आई युवती मनस्विका ने बताया कि उसे अपने कॉलेज से ब्लड डोनेशन कैंप के बारे में पता चला और वो ब्लड डोनेट करने के लिए आई है। यहां आने से पहले थोड़ी घबराहट हो रही थी लेकिन ब्लड डोनेट करने के बाद उसे काफी अच्छा लगा है और वो दूसरों से भी ब्लड डोनेट करने की अपील करती है। मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा ब्लड देने में कोई डर की बात नहीं है, लड़कियों के लिए भी ब्लड डोनेट करना काफी अच्छा है। पहले डर लगा लेकिन अब ब्लड डोनेट करने के बाद काफी अच्छा लग रहा है।
25 साल से ब्लड डोनेट कर रहे हैं अनिल सिसोदिया ने बताया – मैं पिछले लंबे समय से ब्लड डोनेट कर रहा हूं और पूरे परिवार के साथ ब्लड डोनेट करता हूं। कई बार हमने ब्लड डोनेट जोड़े से भी किया है। ब्लड देने से शरीर में एक अलग सा चेंज नजर आता है, हर व्यक्ति को ब्लड डोनेट करना चाहिए।
अपने पति के साथ ब्लड डोनेट करने आई दीपा सिसोदिया ने बताया कि मैं पिछले 15 साल से पहले डोनेट कर रही हूं। हम खुद तो ब्लड डोनेट करते हैं साथ ही दूसरे लोगों को मोटिवेट करते हैं कि ब्लड डोनेट करना चाहिए, इससे ब्लड रिफ्रेश हो जाता है और शरीर स्वस्थ रहता है। लोग ज्यादा ज्यादा ब्लड डोनेट करें।
ब्लड डोनेशन कैंप के दौरान शांति भवन में ब्लड डोनेट करने वाले लोगों में उत्साह का माहौल देखा गया। बड़ी संख्या में लोगों ने कैंप में आकर अपना ब्लड डोनेट किया और दूसरों से भी ब्लड डोनेशन की अपील की।