सवाई माधोपुर। जिला पुलिस के जवानों की बेहतर हेल्थ के लिए SP ममता गुप्ता की ओर से एक अभिनव पहल की गई है। ममता गुप्ता ने जिला रिजर्व पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में ओपन जिम का उद्घाटन किया है।
SP ममता गुप्ता ने रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में बुधवार को ओपन जिम का उद्घाटन किया। इस दौरान SP ममता गुप्ता ने कहा वर्तमान में फिटनेस के लिए जिम बहुत जरूरी है। इसे नियमित रूप से करने से बहुत लाभ मिलता है। इससे शरीर स्वस्थ होने के साथ फिटनेस भी अच्छी रहती है।
SP ममता गुप्ता ने कहा कि सभी को अपनी हेल्थ को लेकर सतर्क रहना चाहिए। नियमित वर्कआउट करने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है। इसी के साथ ही आज के युग की विभिन्न तरह की बीमारियों से भी बचा जा सकता है। इसी के चलते पुलिस परेड ग्राउंड में यह ओपन जिम स्थापित की गई है। अब यहां ओपन जिम स्थापित होने से जिले के पुलिसकर्मी यहां वर्कआउट कर सकेंगे। इस दौरान ASP रामकुंवार कस्वां सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।