धौलपुर। शहर की खौसला बिहार कॉलोनी और आसपास के लोगों ने जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी से मुलाकात कर रास्ता बनवाने की मांग करते हुए लेटर सौंपा है। कलेक्टर को दिए गए लेटर में लोगों ने शारदे स्कूल से खोसला बिहार तक की सड़क बनवाने की मांग की है।
जिला कलेक्टर को दिए गए लेटर में बताया गया कि शारदे स्कूल के पास रेलवे क्रॉसिंग से खौसला बिहार तक लगभग 300 मीटर की दूरी है, जिसके आसपास लगभग 2000 परिवार रहते हैं। अपने नियमित कार्य के लिए रोजाना इस मार्ग से होते हुए रोजमर्रा के कार्यों के लिए शहर जाते हैं। लोगों ने बताया कि हाल ही में नैरोगेज लाइन के सहारे वाला रास्ता बंद कर दिया गया है, जिसके चलते अब लोगों को शहर की ओर घूम कर जाना पड़ रहा है। इसके अलावा रास्ते में पानी भरा हुआ है।
जिला कलेक्टर को सौंपे गए लेटर में लोगों ने बताया कि यहां 8 से अधिक कॉलोनी के लगभग 2000 परिवार रहते हैं। जिनके लिए शहर जाने का कोई भी मार्ग नहीं है। कॉलोनी वासियों ने मांग की है कि रेलवे लाइन के सहारे सहारे करीब 300 मीटर सड़क का निर्माण कर दिया जाए तो कॉलोनी वासियों के लिए रास्ता सुगम हो जाएगा और अपने रोजमर्रा कार्यों के लिए लोग आसानी से शहर जा सकेंगे। वहीं, बच्चे भी पढ़ाई के लिए स्कूल जाने के लिए रेलवे क्रॉसिंग को पार नहीं करेंगे।