Explore

Search

August 3, 2025 11:48 am


केंद्रीय विद्यालय 5 ने वार्षिक खेल दिवस मनाया : बोरा दौड़,बैलून दौड़,जलेबी दौड़ में स्टूडेंट्स ने किया शानदार प्रदर्शन, विजेताओं को मिले पुरस्कार

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। जिले के मानसरोवर स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 5 में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया । जहां पर स्पोर्ट्स डे के तहत स्टूडेंट्स अपनी फिटनेस के साथ स्पोर्ट्स पैशन का बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आए। स्कूल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जोश और उत्साह के साथ वार्षिक खेल दिवस मनाया गया।

खेल दिवस की शुरुआत स्वागत गीत के साथ की गई। उसके बाद राजस्थानी नृत्य रुनझुन बाजे घूघरा पर नृत्य किया गया। स्कूल प्रिंसिपल राघवेंद्र लाल संतानियां द्वारा फ्लैग राइजिंग के साथ ही चारों सदनों के स्टूडेंट्स ने मार्च पास्ट किया गया और स्कूल के कप्तान द्वारा शपथ दिलाई गई।

प्रिंसिपल ने मशाल जलाकर खेल दिवस की विधिवत शुरुआत की घोषणा की। स्कूल के खेल शिक्षक बीपी मीना के नेतृत्व में खेल दिवस का आयोजन किया गया। इस खेल का मुख्य आकर्षण प्राथमिक विभाग के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित बोरा दौड़,बैलून दौड़,जलेबी दौड़ और थ्री लेग्स दौड़ रही। इनमें बैलून दौड़ छात्र वर्ग में खयांश यादव ने और छात्रा वर्ग में नव्या सिंह ने बाजी मारी।

जलेबी दौड़ में छात्र वर्ग में चित्रांश बाडोलिया ओर छात्रा वर्ग में ग्रियांशी जांगिड़ विजेता रहे। नींबू दौड़ में वैभवी खंडेलिया और छात्र वर्ग में लक्ष्य ने परचम लहराया।वहीं जूनियर वर्ग में गर्ल्स 100 मीटर दौड़ में भूमिका ने और बॉयज में रोहित ने बाजी मारी।सीनियर वर्ग में छात्र वर्ग में शिवाजी सदन के दिलीप मीना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और छात्राओं में हिमांशी ने बाजी मारी। 400 मीटर रिले रेस के छात्र वर्ग में शिवाजी सदन ओर छात्राओं भी में शिवाजी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सभी खेलों में टैगोर सदन ने बाजी मारी। शिक्षकों की दौड़ में कंप्यूटर निर्देशक अक्षय सेन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और महिला कर्मचारियों की म्यूजिकल चेयर में सब स्टाफ द्रोपदी ने बाजी मारी। स्पोर्ट्स टीचर बी.पी मीना द्वारा सभी विजेताओं की घोषणा के बाद मेडल दिए गए। वाइस प्रिंसिपल के आर मीना द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इसके साथ ही खेल दिवस के समापन की घोषणा की गई। इस दौरान मंच संचालन हिंदी शिक्षक नवरतन सोनी ने किया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर