पिलानी। झुंझुनूं के पिलानी कस्बे में सड़क पर पैदल चल रही दो लड़कियों को बचाने के चक्कर में पिकअप की सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि पिकअप के दो टुकड़े हो गए। इसमें सवार तीन युवक घायल हो गए। पैरों में गंभीर चोटें आने पर एक युवक को झुंझुनूं रेफर किया गया है। हादसा पिलानी में साबू कॉलेज के पास बुधवार रात को हुआ। घटना का सीसीटीवी सामने आया है।
पिकअप पिलानी बस स्टैंड की तरफ जा रही थी। इसी दौरान साबू कॉलेज के पास सामने से भूसे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली आ रही थी। वहीं, पिकअप की साइड में दो लड़कियां पैदल चल रही थीं। उन्हें बचाने के चक्कर में पिकअप ट्रॉली से साइड में टकरा गई।
पैदल जा रही लड़कियां बाल–बाल बचीं
टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप के दो टुकड़े हो गए। हादसे में पैदल चल रही दोनों लड़कियां बाल-बाल बच गईं। पिकअप में पिलानी निवासी राजेश (30), झेरली निवासी सुनील (20), और धींधवा निवासी मनोज (23) सवार थे।पिकअप की कैबिन में फंसे तीनों युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकालकर एम्बुलेंस से बिरला सार्वजनिक अस्पताल पहुंचाया।
पिकअप को ड्राइव कर रहे राजेश के पैरों में गंभीर चोटें आने पर उसे झुंझुनूं रेफर कर दिया गया। वहीं, सुनील और मनोज को प्राथमिक उपचार के बाद बिरला सार्वजनिक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
ट्रॉली में घुस गई पिकअप
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिलानी के एक टेंट हाउस की पिकअप गाड़ी लोडेड सामान को खाली कर पिलानी बस स्टैंड की तरफ जा रही थी। उसके आगे भूसे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली भी बस स्टैंड की ओर जा रही थी। साबू कॉलेज के पास जब दोनों गाड़ियां क्रॉस हुईं, तभी अचानक सामने सड़क पर आई दो लड़कियों को बचाने के लिए पिकअप ड्राइवर ने गाड़ी को ट्रॉली की तरफ दबा दिया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रॉली के पिछले हिस्से में जा घुसी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। फिलहाल किसी पक्ष ने केस दर्ज नहीं कराया है।