श्रीगंगानगर। निकटवर्ती गांव नेतेवाला में बुधवार रात गोली मारकर युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो अरोपियों को गिरफ्तार है। इनमें एक टिफिन सेंटर संचालक है। टिफिन सेंटर संचालक और उसके साथ पकड़ा गया अन्य आरोपी वारदात के समय मौजूद था। गोली किसने मारी इस बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में अभी और लोगों की गिरफ्तारी बाकी है। इसके बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि असल में युवक को गोली किसने मारी।
यह था मामला
गांव नेतेवाला के बस स्टैंड स्थित श्रीगणेश टैंट हाउस में तीन-चार कर्मचारी काम करते हैं। ये लोग जब देर तक यहां रुकते हैं तो टैंट हाउस का मालिक सुरेंद्र ज्याणी उनके लिए खाना मंगवाता है। वह तीन एमएल के पवन सैन से टिफिन मंगवाता है। बुधवार को ज्याणी ने छह टिफिन ऑर्डर किए। टिफिन सेंटर का कर्मचारी यह खाना लाने में लेट हो गया। ऐसे में टैंट कर्मचारियों ने पास से खाना मंगवाकर खा लिया। जब टिफिन सेंटर का कर्मचारी खाना लेकर पहुंचा तो टैंट हाउस कर्मियों ने खाना लेट लेकर आने की बात करते हुए उसे खाना वापस ले जाने को कहा। इससे दोनों पक्षों में विवाद गया। इसी दौरान टिफिन सेंटर कर्मचारी ने टैंट हाउस कर्मचारी बबलू खान उर्फ अजय पुत्र जसवंत खान पर गोली चला दी। इससे बबलू खान की मौत हो गई। एएसपी रघुवीर शर्मा ने बताया कि टिफिन सेंटर संचालक पवन सैन और घटना के समय मौजूद रहे तीन एमएल निवासी विजय कुमार पुत्र मैनपान को गिरफ्तार कर लिया गया। वारदात के बाद से दोनों फरार थे। इस घटना में दो तीन अन्य लोग भी शामिल थे। एएसपी शर्मा ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पता लगाया जाएगा कि आखिर गोली आरोपियों में से किसने चलाई। घटना में एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया गया है।