सीकर। जिले में कल से फार्मर्स रजिस्ट्री के लिए कैंप शुरू होने जा रहे हैं। सरकार के द्वारा संपूर्ण राजस्थान में पायलट रन के लिए एकमात्र सीकर जिले को चुना गया है। रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कल से जिले में कैंप भी शुरू होंगे। आज जिला कलेक्टर ने इस संबंध में जानकारी दी।
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कहा कि फार्मर्स रजिस्ट्री के लिए राजस्थान में सीकर जिले को पायलट रन के लिए चुना गया है। कल इस संबंध में मुख्यमंत्री इंटरेक्शन भी करेंगे। अब तक जिले में करीब 632 किसानों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। अब जिले में लगातार 31 दिसंबर तक फार्मर्स रजिस्ट्री के कैंप लगाए जाएंगे। जहां जाकर किसान अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन करके उनकी यूनिक आईडी डवलप की जाएगी। जिसमें उनकी भूमि के खसरा संबंधी सहित तमाम जानकारियां मिल सकेगी। फार्मर्स रजिस्ट्री का उद्देश्य है कि प्रदेश के किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कहा कि 273 ग्राम पंचायत में फार्मर्स रजिस्ट्री करवाई जाएगी हालांकि यह अनिवार्य नहीं है।
मुकुल शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार के 1 साल पूर्ण होने पर कार्यक्रम चल रहे हैं। इसी के तहत आज पहले दिन रोजगार महोत्सव हुआ। सीकर जिले में आज 448 कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं। जिसमें मेडिकल एंड नर्सिंग से 360, मेडिकल आयुर्वेद से 49, रेवेन्यू से 13, कोऑपरेटिव से 2 और सांख्यिकी डिपार्टमेंट में 24 को 2 महीने में नियुक्तियां दी गई है।