राजसमंद। जिले में भीम थाना इलाके के पावटिया गांव में डीजे की गाड़ी की टक्कर से महिला उपसरपंच की मौत हो गई। मृतका के बेटे राज किशोर (48) पुत्र भीम सिंह ने बताया कि भीम उपखण्ड क्षेत्र में कुकरखेड़ा उप सरपंच कल्पना देवी (65) पत्नी भीम सिंह निवासी पावटिया पैदल विवाह समारोह में भाग लेने जा रही थी। इसी दौरान प्रकाश सिंह के मकान के बाहर अचानक डीजे पिकअप वाहन ने तेज गति से रॉन्ग साइड में आते हुए उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद मौके पर मौजूद गोकुल सिंह व बलवीर सिंह ने घायल उप सरपंच को निजी वाहन से भीम हॉस्पीटल पहुंचाया। लेकिन तब तक कल्पना देनी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हादसे बाद डीजे की पिकअप गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद भीम पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। वही पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया।

लेटेस्ट न्यूज़
बिजौलिया अधिशाषी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर उपखंड अधिकारी से मिला बिजौलिया प्रतिनिधि मण्डल
October 14, 2025
6:36 pm
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm

डीजे गाड़ी की टक्कर से महिला उप सरपंच की मौत : विवाह समारोह में भाग लेने पैदल जाते समय रॉन्ग साइड में आई गाड़ी ने कुचला


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान