Explore

Search

February 6, 2025 1:33 pm


लेटेस्ट न्यूज़

25 लाख का ट्रेक्टर-कंप्रेशर चुराने वाले तीन युवक गिरफ्तार : सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने पकड़ा, माल भी बरामद

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेर। जिले की आदर्श नगर थाना पुलिस ने ट्रेक्टर-कंप्रेशर चोरी के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी भीलवाड़ा जिले के रहने वाले है। आरोपियों ने रोड पर खड़ा करीब 25 लाख की कीमत का ट्रेक्टर व कंप्रेशर चुरा लिया। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को पकड़ा। पुलिस माल बरामद कर आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया-21 अक्टूबर को कमलेश जैन पुत्र प्यारेलाल जैन ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी फर्म श्री बालाजी बोरवेल रेल्वे पुलिया के पास नसीराबाद रोड पर है। यहां टैक्टर सोनालिका खड़ा किया था, उसके साथ ऐटलस कम्पनी का कम्प्रेशर भी जुडा था। जो अगले दिन टैक्टर कम्प्रेशर नहीं मिला। इस ट्रैक्टर मय कम्प्रेशर की कीमत लगभग 25 लाख रुपए है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस टीम ने तरीका वारदात के आधार पर पूर्व में चालानशुदा आरोपियों का डेटा बेस तैयार किया और पूछताछ की। घटना स्थल के आसपास दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरा एवं अभय कमाण्ड सेन्टर पर लगे सीसीटीवी कैमरा चेक किया। अजमेर से ब्यावर व बर टोल तक लगभग 450 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा देखे। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ट्रैक्टर एवं कम्प्रेशर बरामद किया।

इन तीनों को किया गिरफ्तार

  • भगवतीलाल उर्फ लोकेश वैष्णव पुत्र महावीर दास जाति वैष्णव उम्र 21 साल निवासी कानपुरा पुलिस थाना शम्भुगढ़, जिला भीलवाडा।
  • भेरूलाल गुर्जर पुत्र सुखदेव गुर्जर उम्र 35 साल जाति गुर्जर निवासी गांव सिडीयास गुर्जरो का मोहल्ला पुलिस थाना माण्डल, जिला भीलवाड़ा।
  • सुरेश गुर्जर पुत्र सुखदेव गुर्जर उम्र 27 साल जाति गुर्जर निवासी गांव सिडीयास गुर्जरो का मोहल्ला पुलिस थाना माण्डल, जिला भीलवाडा

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर