करौली। जिला मुख्यालय पर मंडरायल रोड शिकारगंज क्षेत्र स्थित गवर्नमेंट स्कूल नंबर 6 के खुले कुएं में एक युवक गिर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने सुरक्षित निकालकर करौली अस्पताल पहुंचाया, जहां से युवक को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। करौली कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
करौली थाना अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि शिकारगंज स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल नंबर 6 के एक खुले कुएं में एक युवक के गिरने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सिविल डिफेंस की टीम को जानकारी दी। सूचना पर सिविल डिफेंस प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सूखे कुएं से बाहर निकालकर करौली अस्पताल पहुंचाया, युवक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जयपुर रेफर कर दिया है।
थाना अधिकारी ने बताया कि युवक की पहचान शिकारगंज क्षेत्र निवासी गोपाल (19) पुत्र प्रेम सिंह के रूप में हुई है। युवक बुधवार शाम घर से निकला था। युवक की मां रात भर सभी जगह तलाश करती रही। शाम को मां जब एक टेंपो से थाने जाने की बात कर रही थी, तो कुएं पर चप्पल रखी होने की जानकारी मिली। चप्पलों के आधार पर युवक की पहचान हुई। युवक का एक भाई पहले भी इसी कुएं में गिर गया था, जिसकी मौत हो गई थी। इस दौरान सिविल डिफेंस प्रभारी प्रदीप कुमार, बृजभूषण सैनी, रामावतार, लोकेंद्र, अखलाक, फरमान, अजीत, पुष्पेंद्र सैनी, बालकृष्ण, तरुण मौजूद रहे।