भीलवाड़ा। जिला अभिभाषक संस्था के कार्यकारणी के चुनाव आज जिला सेशन एवं न्यायालय परिसर में सुबह 9 बजने के साथ ही शुरू हुए। सर्दी के चलते शुरुआती दौर में मतदान धीमा रहा। जिला अभिभाषक संस्था के कार्यकारणी के 7 पदों के लिए 5 उम्मीदवार का सीधा मुकाबला है। दोपहर 3 बजे तक जिला सेशन एवं न्यायालय में 902 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस बार कोर्ट कैंपस में सेल्फी पॉइंट लगाए गए हैं। चुनाव संपन्न होने के बाद इस बार विशेष रूप से जीते हुए उम्मीदवारों को विशेष कार्यक्रम आयोजित कर प्रमाण पत्र सौंपे जाएंगे।
5 पद पर सीधा और 2 पर मुकाबला त्रिकोणीय
मुख्य चुनाव अधिकारी दीपक मित्तल ने बताया की भीलवाड़ा जिला अभिभाषक संस्था कार्यकारणी के चुनाव आज 9 बजे से शुरू हो चुके हैं। कार्यकारणी के कुल 7 पदों में से 5 उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला होगा, जबकि 2 पदों पर मुकाबला त्रिकोणीय है। कुल 902 मतदाता हैं जो दोपहर 3 बजे तक अपना वोट डालेंगे। वोटिंग समाप्त होने के बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
कोर्ट परिसर में लगाए सेल्फी पॉइंट
इस बार मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए कोर्ट परिसर में सेल्फी पॉइंट लगाए गए हैं। रिजल्ट घोषित होने के बाद पुस्तकालय परिसर में विजय हुए प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इस बार प्रमाण पत्र देने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इनके बीच है मुकाबला
- अध्यक्ष पद पर राजेश शर्मा व लादूलाल गुर्जर।
- उपाध्यक्ष पद पर अब्दुल कादिर, गजेन्द्र सिंह कानावत व संजय कुमार सेन।
- महासचिव पद पर महिपाल सिंह राणावत व रामपाल शर्मा।
- रेवेन्यू महासचिव पद पर मनोहर लाल भांभी व शम्भू दास वैष्णव।
- कोषाध्यक्ष पद पर दीपक कुमार खूबवानी व उदय लाल शर्मा।
- सहसचिव पद पर देश कुमार मालावत सांसी, रिपुदमन सिंह जादौन व संध्या कुमारी चतुर्वेदी।
- पुस्तकालय सचिव पद पर राजू कुमावत व सुनिता सुवालका के मध्य कड़ा मुकाबला होगा।