Explore

Search

July 7, 2025 5:10 am


अजमेर में किसान सम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री : एक लाख से ज्यादा किसानों को 702 करोड़ का लाभांश बांटा; डिप्टी सीएम भी मौजूद

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेर। ‘हर घर खुशहाली’ यानी खेती और पशुपालन से जुड़े 1.13 लाख लोगों में 4 विभागों की योजनाओं के लाभांश वितरण की शुरुआत आज अजमेर से हो रही है। यहां कायड़ विश्राम स्थली में किसान सम्मेलन में सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे। यहां रिमोट का बटन दबाकर एक लाख से ज्यादा किसानों को 702 करोड़ के लाभांश का वितरण किया। बाद में अजमेर के बहादुरसिंह को प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया। 20 हजार गोपालकों को क्रेडिट कार्ड वितरण किया गया। सीएम ने यहां लगाई गई प्रदशनी का अवलोकन किया और कृषि उत्पाद, संयत्रों व मशीनों के बारे में जानकारी ली।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सहित डिप्टी सीएम दिया कुमारी, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, मंत्री सुरेश रावत, किसान आयोग के प्रदेशाध्यक्ष सी आर चौधरी, विधायक व पूर्व मंत्री अनिता भदेल,धरोहर प्रोन्नति प्राधिकरण के चेयरमेन ओंकारसिंह लखावत, देवनारायण बोर्ड के चेयरमेन ओमप्रकाश भडाणा, केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, शहर जिला ध्यक्ष रमेश सोनी, देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा मंचासीन है।

मुख्यमंत्री किसानों से संवाद करेंगे। लाभांश का वितरण करेंगे। किसानों को ये लाभांश सीधा उनके खातों में भेजा जाएगा। सम्मेलन में अजमेर संभाग के 10 हजार किसान, पशुपालक तथा कोऑपरेटिव के लाभार्थी शामिल हो रहे हैं। राज्य के अन्य जिलों के लाभार्थी कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़ेंगे।

सम्मेलन में सहकारिता, कृषि, पशुपालन, गोपालन एवं राजस्व विभाग की योजनाओं के माध्यम से 1 लाख 13 हजार 700 लाभार्थियों को 504 करोड़ का लाभांश बांटा जाएगा। इसमें 65 हजार लाभार्थी ऐसे हैं जिन्हें सीएम किसान सम्मान निधि के तहत दूसरी किस्त का वितरण किया जाएगा। विभागों की विकास प्रदर्शनी लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना तथा ऊंट संरक्षण एवं विकास मिशन का उ‌द्घाटन होगा। अग्निस्टैक की फार्मर्स रजिस्ट्री योजना के माध्यम से किसानों का पंजीकरण शुरू होगा। विभागों की उपलब्धियों की फिल्म दिखाई गई।

जानिए, किस विभाग की ओर से कितने किसानों को कितना लाभांश बांटा जाएगा

  • कृषि विभाग-कृषि विभाग की योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक पीवीसी चेक प्रदान किया जाएगा एवं आत्मा योजनांतर्गत राज्य स्तरीय कृषकों को सम्मान स्वरूप पुरस्कार राशि का वितरण होगा। 5000 कृषकों को फार्म पौंड पर अनुदान दिया जाएगा। 2000 कृषकों को पाइप लाइन पर अनुदान। 4500 कृषकों को तारबंदी पर अनुदान। 500 कृषकों को डिग्गी पर अनुदान। 1200 कृषकों को कृषि यंत्र पर अनुदान। 250 कृषकों को वर्मी कम्पोस्ट इकाइयों के लिए अनुदान। 600 कृषकों को गोवंश जैविक उर्वरक पर अनुदान। कृषि विषय में अध्ययनरत 10500 छात्राओं को प्रोत्साहन राशि का वितरण। 15000 कृषकों को स्प्रिंकलर सिंचाई संयंत्र पर अनुदान। कुसुम बी कम्पोनेंट के अन्तर्गत 15000 कृषकों को सोलर पंप की स्थापना के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी होगी। राजस्थान जल क्षेत्र पुनः संरचना परियोजना के अन्तर्गत 1000 सोलर पंप की स्थापना पर अनुदान तथा 800 कृषकों को सोलर पंप की स्थापना के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी होगी। 5000 वन मित्रों के पंजीयन का उद्घाटन एवं सुरक्षा किट का वितरण होगा।
  • सहकारिता विभाग-सहाकारिता विभाग के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के प्रतीकात्मक चेक प्रदान किए जाएंगे। 150 जीएसएस गोदाम निर्माण स्वीकृति। 2000० गोपाल क्रेडिट कार्ड वितरण। सहकारिता विभाग की लघु फिल्म (2 मिनट) का प्रदर्शन होगा। मुख्यमंत्री राज्यभर के दुग्ध उत्पादकों को मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के अन्तर्गत 200 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खातों में हस्तान्तरण करेंगे। इस अवसर पर राज्यभर की सहकारी डेयरियों से जुडे 5000 के लगभग दुग्ध उत्पादक और उनके प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
  • पशुपालन, एवं आरसीडीएफ विभाग-आरसीडीएफ विभाग की मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत पशुपालकों को दुग्ध उत्पादन पर प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना तथा ऊंट संरक्षण एवं विकास मिशन का उद्घाटन होगा। 100 गोशालाओं को गोकाष्ठ मशीन उपलब्ध करवाई जाएगी। 1000 नए डेयरी बूथ को आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे। 1000 दुग्ध संकलन केन्द्रों की शुरुआत होगी। 200 नए बल्क मिल्क कूलर्स का आवंटन होगा। पशुपालन विभाग की योजनाओं एवं उपलब्धियों पर लघु फिल्म (2 मिनट) प्रदर्शन होगा।
  • राजस्व विभाग-सर्वे, री-सर्वे के संबंध में लघु फिल्म (3 मिनट) का प्रदर्शन होगा। आमेट, उनियारा, सिवाना एवं पीपाड़ तहसीलों के सर्वे, री-सर्वे के बाद जमाबंदियों को ऑनलाइन किया जाएगा। काश्तकारों द्वारा अपना खाता पोर्टल पर सीमाज्ञान एवं आपसी सहमति विभाजन के ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के लिए प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। अग्निस्टैक की फार्मर्स रजिस्ट्री योजना के माध्यम से किसानों का पंजीकरण प्रारंभ होगा।

 

सम्मान निधि : प्रगतिशील किसान होंगे सम्मानित

  • 65 हजार किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 500 रुपए की द्वितीय किस्त की राशि वितरित होगी। इन किसानों को 3 करोड़ 25 लाख रुपए का वितरण किया जाएगा। 15 हजार किसानों को ड्रिप स्प्रिंकलर फव्वारा के लिए 50 करोड़ का अनुदान दिया जाएगा। सम्मेलन में 5000 किसानों को फार्म पौड, 2000 हजार को पाइप लाइन, 4000 को तारबंदी, 500 को वर्मी कंपोस्ट, 500 किसानों को नहरी क्षेत्र में डिग्गी, 1200 को कृषि यंत्र, 1000 किसानों को जैविक खाद तथा 500 किसानों को सौर ऊर्जा आधारित पंप पर 372 करोड़ का अनुदान दिया जाएगा। कृषि क्षेत्र में 10 हजार बालिकाओं को 22 करोड़ की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। 9000 सोलर पंप इंस्टालेशन पर 57 करोड़ का वितरण होगा। सम्मेलन में प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाएगा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर