Explore

Search

July 7, 2025 12:30 am


किसानों को योजनाओं और छात्राओं को स्कॉलरशिप के चेक सौंपे : जिला स्तरीय किसान सम्मेल; उदयपुर के किसान को अजमेर में 50 हजार नकद का अवार्ड

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

उदयपुर राज्य की भजनलाल शर्मा सरकार के एक साल के जश्न को लेकर अजमेर के कायड़ विश्राम स्थली में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का उदयपुर जिला स्तरीय कार्यक्रम सुखाड़िया रंगमंच पर शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में कई किसानों और अन्य को विभिन्न योजनाओं का लाभांश वितरण किया। कार्यक्रम में उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, भाजपा शहर अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, भाजपा नेता प्रमोद सामर, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक सुधीर वर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

सांकेतिक रूप में चेक सौंपे

कृषि विभाग के इस कार्यक्रम में उदयपुर जिले के किसान शामिल हुए। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हाथों से कृषि विभाग अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से किया गया राशि का भुगतान करते हुए सांकेतिक रूप से उनको चेक सौंपे गए। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों से आए किसानों को कृषि, उद्यानिकी और सब्जी उत्पादन आदि को लेकर लगाई स्टॉल्स पर जानकारियां दी गई। साथ ही किसानों से जुड़ी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में यहां राजस्थान कृषि महाविद्यालय की छात्रा बीकानेर निवासी दीपिका उज्जवल को 40,000 हजार रुपए का स्कॉलरशिप का चेक दिया गया। छात्रा पीएचडी द्वितीय वर्ष में है।

अजमेर में उदयपुर के किसान को 50 हजार का अवॉर्ड

अजमेर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उदयपुर के किसान गिर्वा के बछार-मादड़ी निवासी जीवनलाल भील को सम्मानित किया गया और उसको नकद पचास हजार रुपए दिए गए। जीवनलाल ने उद्यानिकी, वर्मी कम्पोस्ट और पशुपालन पर हटकर कार्य किया। इधर, सलूंबर जिले में पंचायत समिति सलूंबर सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में जिला प्रभारी सचिव प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू, एसडीएम पर्वत सिंह चुंडावत, एसीईओ दिनेश चंद्र पाटीदार, कृषि विभाग के उप निदेशक गोस मोहमद, पशु पालन विभाग से डॉ हरिकेश मीणा सहित अन्य विभागीय शामिल हुए।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर